एक्ट्रेस-सिंगर प्रियंका चोपड़ा कहती हैं कि उन्हें हारना नापसंद है, लेकिन कंगना रनोट के हाथों राष्ट्रीय पुरस्कार हारकर उन्हें कतई बुरा नहीं लगा.
देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई. इसमें कंगना ने 'क्वीन' फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता. इस वक्त अमेरिका में मौजूद प्रियंका ने कंगना को ट्वीट कर उनकी इस जीत पर बधाई दी. प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा, 'मुझे हारना नापसंद है लेकिन अगर मुझे इस साल किसी के पीछे बैठना पड़े, तो यह आप होंगी कंगना रनोट , बधाई हो. ये 'क्वीन' छोटे से शहर से है.
I hate losing.But if I
had to take a back seat to anyone this year it would be U #KanganaRanaut ! Congratulations!yay Queen!#SmallTownGirls
— PRIYANKA (@priyankachopra) March 24, 2015
प्रियंका और कंगना साथ में 'फैशन' (2008) फिल्म में अभिनय कर चुकी हैं. इसके लिए प्रियंका ने बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीता था. 62वें नेशनल फिल्म अवॉड्र्स में प्रियंका स्टारर 'मैरी कॉम' को बेस्ट पॉपुलर अवॉर्ड से नवाजा गया है.
- इनपुट IANS