राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारः ‘पा’ के लिए अमिताभ बने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
साल 2009 के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो गई है. फिल्म ‘कुट्की श्रंक’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है जबकि अमिताभ बच्चन को फिल्म ‘पा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है.
X
- नई दिल्ली,
- 15 सितंबर 2010,
- (अपडेटेड 15 सितंबर 2010, 11:31 PM IST)
साल 2009 के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो गई है.
- फिल्म ‘कुट्की श्रंक’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है.
- अमिताभ बच्चन को फिल्म ‘पा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है.
- बंगाली फिल्म ‘अबोहोमान’ में अपने अदा किये किरदार के लिये अनन्या चटर्जी को श्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया है.
- अमिताभ बच्चन को तीसरी बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है. इससे पहले अमिताभ को फिल्म 1991 में ‘अग्निपथ’ के लिए जबकि 2006 में फिल्म ‘हम’ के लिए यह पुरस्कार मिल चुका है.
- साल 2009 के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में ममूटी की ‘कुट्की श्रंक’ के साथ ही उनकी दो और फिल्में ‘पाजासी राजा’ और ‘पेलेरी मिनिकम: उरू पेथिराथ्री कोलापाथाकेथिंटे कथा’ का नामांकन हुआ था.
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार के लिए बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ मलयालम अभिनेता ममूटी और दक्षिण भारतीय अभिनेता कमल हासन इस दौ़ड में शामिल थे.
- 57वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के निर्णायक मंडल ने वर्ष 2009 के लिये आमिर खान अभिनीत ‘थ्री इडियट्स’ को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म घोषित किया गया.{mospagebreak}
- फिल्म वेल डन अब्बा को बेस्ट सोशल फिल्म वर्ग में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है.
- अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म ‘दिल्ली-6’ को भी पुरस्कार मिला है. सामाजिक संदेश वाली इस फिल्म को राष्ट्रीय एकता के लिए श्रेष्ठ फिल्म का नरगिस दत्त पुरस्कार दिया गया है.
- फिल्म ‘लाहौर’ में अपने किरदार के लिये फारूक शेख को श्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है.
- बंगाली फिल्म ‘अबोहोमान’ के लिये ऋतुपर्णो घोष को श्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला.
- फिल्म ‘महानगर’ के लिये रुपम इस्लाम को श्रेष्ठ पार्श्व गायक और ‘हाउसफुल’ के लिये निलांजना सरकार को श्रेष्ठ पार्श्व गायिका का पुरस्कार दिया गया.
- देव डी’ के लिये अमित त्रिवेदी को श्रेष्ठ संगीत निर्देशक का पुरस्कार मिला.
- अरुंधती नाग को ‘पा’ में अपने किरदार के लिये श्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया.