scorecardresearch
 

फ्रेंच फिल्म 'एप्रेस वूस' की रीमेक है 'नौटंकी साला'

थिएटर बैकग्राउंड पर आधारित फिल्म ‘नौटंकी साला’ फ्रेंच फिल्म एप्रेस वूस की ऑफिशियल रीमेक है. फिल्म मस्ती से भरपूर है और इसमें तेजाब और बेटा फिल्म के गानों को नए रंग में पेश करने की कोशिश भी की गई है.

Advertisement
X

थिएटर बैकग्राउंड पर आधारित फिल्म ‘नौटंकी साला’ फ्रेंच फिल्म एप्रेस वूस की ऑफिशियल रीमेक है. फिल्म मस्ती से भरपूर है और इसमें तेजाब और बेटा फिल्म के गानों को नए रंग में पेश करने की कोशिश भी की गई है.

Advertisement

'ज़ोर से धक्का मारो, बस एक सॉरी काफी है, गीतकार कौसर मुनीर की यह पंक्तियां महज़ फिल्म ‘नौटंकी साला’ में इस्तेमाल हुई पंक्तियां नहीं हैं बल्कि हम सभी के ज़िन्दगी की सच्चाई है. दरअसल हम सभी नौटंकीबाज़ हैं.’ यह कहना है फिल्म नौटंकी साला के निर्देशक रोहन सिप्पी का. थिएटर बैकग्राउंड पर आधारित फिल्म ‘नौटंकी साला’ फ्रेंच फिल्म एप्रेस वूस की ऑफिशियल रीमेक है.

फ्रेंच रॉमकॉम एप्रेस वूस जहां रेस्तरां बैकग्राउंड पर आधारित है वहीं ‘नौटंकी साला’ थिएटर बैकग्राउंड पर. रोहन ने फिल्म के पोस्टर में फ्रेंच फिल्म को क्रेडिट भी दिया है.

‘नौटंकी साला’ की कहानी थिय़ेटर डायरेक्टर राम परमार (आयुष्मान खुराना) और मंदार लेले (कुणाल रॉय कपूर) के ईर्द गिर्द घूमती है. नाम से राम परमार अपने स्वभाव से भी गुणों की खान है लेकिन विसंगति यह है कि अपने नाम के विपरित ‘रावण लीला’ में वह रावण की भूमिका निभाता है. आयुष्मान और कुणाल की नौटंकी से सजी यह फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज़ होगी.

Advertisement
Advertisement