अभिनेता आयुष्मान खुराना के लिए 'विक्की डोनर' की सफलता बॉलीवुड में जगह बनाने का बेहतरीन जरिया बन गई. वह फिलहाल रमेश सिप्पी की फिल्म 'नौटंकी साला' के प्रदर्शन का इंतजार कर रहे हैं और उनके प्रति अपना आभार भी प्रकट कर रहे हैं."/> अभिनेता आयुष्मान खुराना के लिए 'विक्की डोनर' की सफलता बॉलीवुड में जगह बनाने का बेहतरीन जरिया बन गई. वह फिलहाल रमेश सिप्पी की फिल्म 'नौटंकी साला' के प्रदर्शन का इंतजार कर रहे हैं और उनके प्रति अपना आभार भी प्रकट कर रहे हैं."/> अभिनेता आयुष्मान खुराना के लिए 'विक्की डोनर' की सफलता बॉलीवुड में जगह बनाने का बेहतरीन जरिया बन गई. वह फिलहाल रमेश सिप्पी की फिल्म 'नौटंकी साला' के प्रदर्शन का इंतजार कर रहे हैं और उनके प्रति अपना आभार भी प्रकट कर रहे हैं."/>
अभिनेता आयुष्मान खुराना के लिए 'विक्की डोनर' की सफलता बॉलीवुड में जगह बनाने का बेहतरीन जरिया बन गई. वह फिलहाल रमेश सिप्पी की फिल्म 'नौटंकी साला' के प्रदर्शन का इंतजार कर रहे हैं और उनके प्रति अपना आभार भी प्रकट कर रहे हैं.
इस हास्य पर आधारित रुमानी फिल्म का निर्देशन रमेश के बेटे रोहन सिप्पी ने किया है और आयुष्मान के मुताबिक इन दोनों के साथ ने उनमें आत्मविश्वास भर दिया.
फिल्म की शुरुआती झलकियों को जारी करने के दौरान आयुष्मान ने कहा, 'मैं पिता-पुत्र के साथ हूं और इसलिए मुझे दबाव महसूस नहीं हो रहा. उन्होंने 'शोले' बनायी है. मुझे फिल्म की कहानी उसी कमरे में सुनाई गई जहां 'शोले' की सुनाई गई थी. इससे बड़ी कोई चीज नहीं हो सकती.'
फिल्म की कहानी के बारे में आयुष्मान ने कहा, 'संवाद में कोई छिपा हुआ अर्थ नहीं है. यह मस्तीभरी फिल्म है.' इस फिल्म में कुणाल राय कपूर भी नजर आएंगे. 'नौटंकी साला' का प्रदर्शन 12 अप्रैल को किया जाएगा.