scorecardresearch
 

'नौटंकी साला' में पूजा साल्वी बनी 'धक-धक गर्ल'

नौटंकी साला में पूजा साल्वी ने माधुरी के धक धक करने लगा पर अपनी कातिल अदाएं दिखाने की कोशिश की है.

Advertisement
X
पूजा साल्वी
पूजा साल्वी

माधुरी दीक्षित की अपने डांस से दर्शकों को आहें भरने के लिए मजबूर कर देने की अदाओं से कौन वाकिफ नहीं है. लेकिन नौटंकी साला में पूजा साल्वी ने माधुरी के धक धक करने लगा पर अपनी कातिल अदाएं दिखाने की कोशिश की है.

Advertisement

इस गाने में पूजा साल्वी के साथ ईवलिन शर्मा और गैलीन मेंडोंसा भी हैं. इन तीन हसीनाओं से सजे इस गीत की कोरियोग्राफी ही नहीं पूजा के परिधान भी माधुरी दीक्षित से काफी इंस्पायर्ड रखे गए हैं.

इस गाने को करने पर बेहद खुश पूजा कहती हैं, ’मैं बचपन से माधुरी की फैन रही हूं और अगर मैं गलत नहीं हूं तो ‘बेटा’ में उन पर फिल्माया गया ‘धक धक’ गीत उन पर फिल्माए गए सभी डांस नंबर्स से बेहतरीन है. सच कहूं तो इस गीत के रिमिक्स्ड वर्ज़न में माधुरी के अंदाज में डांस करना मेरे हसीन ख्वाब का पूरा होने जैसा है.’

कुछ समय पहले तक विज्ञापनों में नजर आने वाली पूजा के लिए वाकई यह एक बड़ा मौका है. रोहन सिप्पी की नौटंकी साला 12 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement