बॉलीवुड स्टार न होते हुए भी अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली के सोशल मीडिया पर हजारों फैन्स हैं. सोशल मीडिया पर उनके फोटोज आए दिन ट्रेंड करते हैं. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि नव्या जल्द ही बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं.
पर नव्या के फिल्मी करियर शुरू करने के मसले पर उनकी मां श्वेता बच्चन नंदा अलग सोच रखती हैं. श्वेता मानती हैं कि नव्या इसके लिए अभी तैयार नहीं हैं. 'स्टैंडिंग ऑन द एपल बॉक्स' की लॉन्च पर पहुंची श्वेता ने कहा 'नव्या बॉलीवुड परिवार से जरूर हैं, पर वो एक्टर बनने का अगर कोई प्लान बना रही है तो मुझे चिंता होगी. क्योंकि एक्टिंग जितना आसान दिखता है, उतना वास्तव में है नहीं. आपको बहुत कड़ी मेहनत करने की जरूरत होगी, खासतौर से अगर आप एक महिला हैं तो.'
नव्या नवेली ने मामी ऐश्वर्या के साथ शेयर की यह खूबसूरत तस्वीर
श्वेता ने यह भी कहा कि नव्या अगर बॉलीवुड में कदम रखना चाहती हैं तो इसके लिए उन्हें पहले तैयारी करनी चाहिए. जिस तरह श्वेता की मां यानी कि जया बच्चन ने तैयारी की थी. इंडस्ट्री में आने से पहले उन्हें ट्रेनिंग की जरूरत है. श्वेता इसे ही सही तरीका मानती हैं.
अमिताभ की नातिन नव्या का बिकिनी डांस वीडियो वायरल
श्वेता ने सोशल मीडिया पर नव्या की बढ़ती लोकप्रियता पर भी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मेरे बच्चे सेलेब्रिटीज नहीं हैं. किसी भी वजह से उन्हें इंटरनेट पर स्मैश नहीं करना चाहिए. उन्हें खुद अटेंशन गेन करने दें. नव्या किसी सेलेब्रिटी फैमिली से हैं, सिर्फ इसीलिए उन्हें अटेंशन नहीं मिलनी चाहिए. बल्कि इसे अपने दम पर उन्हें हासिल करना चाहिए. जाहिर है श्वेता एक मां हैं और अपनी बच्ची को लेकर उनकी चिंता भी लाजमी है. बता दें कि नव्या फिलहाल अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं.