scorecardresearch
 

बच्चन पर‍िवार संग मनाया नव्या ने 21वां बर्थडे, देखें Video

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन, नव्या नवेली नंदा ने अपना 21वां जन्मदिन परिवार के साथ मनाया. पार्टी के कई वीड‍ियो और तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
X
पर‍िवार और दोस्तों के साथ नव्या नवेली
पर‍िवार और दोस्तों के साथ नव्या नवेली

Advertisement

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन, नव्या नवेली नंदा ने अपना 21वां जन्मदिन परिवार के साथ मनाया. इस मौके पर बच्चन पर‍िवार के सभी सदस्य मौजूद नजर आए. नव्या की बर्थडे पार्टी का एक वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है. इसमें केक काटते हुए नव्या के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन उनकी बेटी आराध्या बच्चन नजर आ रहे हैं.

View this post on Instagram

Inside - Navya Navelli Nanda Birthday Party #AishwaryaRaiBachchan #aaradhyabachchan #shwetabachchannanda #nikhilnanda #navyananda #navyanavellinanda #birthday #party

A post shared by AbhiAsh_IndoFc (@abhiash_indofc) on

इस पार्टी में श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी पहुंचीं. नव्या के इस खास बर्थडे पर उनकी मां श्वेता बच्चन नंदा ने उन्हें खास अंदाज में विश किया. श्वेता ने नव्या की उस वक्त की फोटो शेयर की जब वे 6 महीने की थीं. फोटो पर उन्होंने लिखा- वक्त कभी भी एकाएक नहीं गुजरता. वो अपना पूरा समय लेता है. हम दोनों का रिश्ता भी उस दिन से शुरू हुआ जब तुम पैदा हुई थी. आज तुम 21 साल की हो चुकी हो, इस फोटो में तुम 6 महीने की हो. हैपी बर्थडे, नव्या. तुम कठिन परिस्थितियों में भी चीजों को काफी सरल कर देती हो. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं.

Advertisement

View this post on Instagram

Happy 21st Birthday 🎉🎉🎉🎉to @navyananda 🥳💕💕♥️♥️ #navyananda#shanayakapoor #beauties#lovethem💕💕

A post shared by Shanaya Kapoor 🌸 (@shanayakapoor19) on

नव्या को उनके मामा अभिषेक बच्चन ने विश करते हुए लिखा- दुनिया की सबसे कूल बच्ची के नाम, नव्या को 21वें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. अब ऑफिशियली एक लिटिल लेडी हो गईं. आप बहुत ज्यादा लविंग और केयरिंग हैं. छोटी बच्ची से मेरी अच्छी दोस्त बनने तक आप हमेशा मेरी प्यारी रही हैं. आप हमेशा ऐसी ही रहिएगा. ढेर सारा प्यार.

View this post on Instagram

All about last night Navya‘s bday bash 🎉 @navyananda @khushi05k @shlokabirla @shanayakapoor02 💕💕💕💕 #bffgoals#beauties🥰

A post shared by Shanaya Kapoor 🌸 (@shanayakapoor19) on

बता दें कि नव्या, श्वेता बच्चन और निखिल नंदा की बड़ी बेटी हैं. उनका एक छोटा भाई अगस्त्या है. पिछले महीने ही अगस्त्या ने भी अपना 18वां जन्मदिन मनाया.

Advertisement
Advertisement