ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क में चिल कर रही हैं. अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने सोशल मीडिया पर फैमिली के साथ एक फोटो शेयर की है, जो इंटरनेट पर वायरल है.
नव्या ने जो फोटो साझा की उसमें अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, आराध्या बच्चन समेत दो अन्य सदस्य भी दिख रहे हैं. इस मस्ती के बीच पूरे परिवार ने एक साथ खाना एन्जॉय किया. फोटो में नव्या डेनिम जैकेट और जींस में हैं. वहीं ऐश्वर्या ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं. ऐश्वर्या और अभिषेक की एक और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें दोनों न्यूयॉर्क की सड़कों पर नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने बताया था कि वह मणिरत्नम के साथ एक फिल्म करने वाली हैं. उन्हें फिल्म का आइडिया पसंद है और वे उनके साथ काम करना चाहती हैं. यह फिल्म तमिल साहित्य पेंनियन सेल्वन पर आधारित है. इसमें ऐश्वर्या का किरदार एक विरोधी का होगा.
View this post on Instagram
ऐश्वर्या राय बच्चन को पिछली बार फिल्म फन्ने खां में देखा गया था.फिल्म में अनिल कपूर और राजकुमार राव अहम भूमिका में थे. इसमें ऐश्वर्या ने सुपरस्टार का किरदार निभाया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन इसमें ऐश्वर्या के लुक्स की काफी तारीफ हुई थी.