scorecardresearch
 

पूजा बत्रा के हसबैंड नवाब शाह का सेक्रेड गेम्स में था अहम रोल, बने थे नवाज के दूसरे बाप

नवाब शाह सैक्रेड गेम्स में सलीम काका के तौर पर नजर आए थे. कुछ लोग इस रोल को कैमियो भी कह सकते हैं लेकिन ये किरदार काफी महत्वपूर्ण कहा जा सकता है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी उर्फ गणेश गायतोंडे, सलीम काका को अपना दूसरा बाप बुलाता है.

Advertisement
X
नवाब शाह
नवाब शाह

Advertisement

एक्ट्रेस पूजा बत्रा के साथ शादी रचाकर चर्चा में आए नवाब शाह अपने कई कैरेक्टर्स के चलते चर्चा बटोर चुके हैं. हालांकि उनका एक कैरेक्टर है जो खूंखार होने के बावजूद ज्यादा चर्चा नहीं बटोर पाया शायद इसका कारण इस सीरीज में मौजूद बेहतरीन एक्टर्स की मौजूदगी हो सकता है.

नवाब शाह सैक्रेड गेम्स में सलीम काका के तौर पर नजर आए थे. कुछ लोग इस रोल को कैमियो भी कह सकते हैं लेकिन ये किरदार काफी महत्वपूर्ण कहा जा सकता है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी उर्फ गणेश गायतोंडे, सलीम काका को अपना दूसरा बाप बुलाता है.

सलीम काका इस सीरीज में एक गैंग चलाता है और गायतोंडे उर्फ नवाज इसी गैंग का सदस्य होता है. सलीम काका को गैंग में गोटीमार भी बुलाया जाता है क्योंकि वो इंसान के संवेदनशील हिस्से को जोर से पकड़ता है जिससे इंसान की दिमाग की नस फट जाती है और वो इंसान 10 मिनट के अंदर मर जाता है. सलीम काका इस तरीके के जरिए 14 लोगों का कत्ल कर चुका है.

Advertisement

गायतोंडे अपने दूसरे बाप के बारे में बात करते हुए कहता है - मेरा दूसरा बाप सलीम काका, जिसकी आंखे अपुन को बोलती थी गायतोंडे तू मेरे को मार दिया तो हमेशा जिंदा रहेगा. अश्वत्थामा है तू, अश्वत्थामा.

View this post on Instagram

At the dumbbell BAR with Nawaz....🙌🎩

A post shared by Nawab Shah (@nawwabshah) on

इसके अलावा सलीम काका को मारने से पहले गायतोंडे कहता है कि 'सलीम काका को देखकर मेरा दिल कहता था, गायतोंडे मुक्ति दे दे इस हरामी को...'

इस के बाद ही गायतोंडे सलीम काका को पत्थर से मार-मारकर उसकी हत्या कर देता है.

गौरतलब है कि सलीम काका फिल्म 'टाइगर जिंदा है', 'भाग मिल्खा भाग' और 'डॉन 2' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने अपनी बॉडी पर काफी मेहनत की है और एक समय में दुबले पतले रहे नवाब शाह बलशाली शरीर के मालिक हैं. सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन 15 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रहा है और इस सीरीज में इस बार कई नए चेहरे को देखने को मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement