scorecardresearch
 

'मिस लवली' मेें नवाजुद्दीन सिद्दीकी बने सी ग्रेड फिल्मों के डायरेक्टर

पिछले दो साल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक ऐसे कलाकार के तौर पर उभरे हैं जिन्होंने अपनी ऐक्टिंग से उनकी ओर देखने के लिए मजबूर किया है. अब उनकी अगली फिल्म मिस लवली दुनिया भर के फिल्म महोत्सवों में धूम मचाने के बाद 17 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है.

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Advertisement
पिछले दो साल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक ऐसे कलाकार के तौर पर उभरे हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से उनकी ओर देखने के लिए मजबूर किया है. 'गैंग ऑफ वासेपुर' से चला उनका जादू बरकरार है और इस दौर में भी सिर्फ वे अपनी एक्टिंग के लिए ही पहचाने जाते हैं. अब उनकी अगली फिल्म 'मिस लवली' दुनियाभर के फिल्म महोत्सवों में धूम मचाने के बाद 17 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है.

फिल्म सी ग्रेड फिल्मों की दुनिया की कहानी कहती है. 1980 के दशक में एक ऐसा दौर था जब सी ग्रेड फिल्मों का अपना एक बड़ा बाजार हुआ करता था और अपनी एक दुनिया. जब नवाज से मिस लवली में के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “यह कहानी सुनकर मुझे बहुत अच्छी लगी. ए लिस्ट फिल्मों की दुनिया के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन सी ग्रेड फिल्मों की दुनिया से सब अनजान थे. इसलिए मुझे फिल्म का टॉपिक दिलचस्प लगा.”

Advertisement

नवाज यह भी मानते हैं कि वे अपने समय में जमकर सी ग्रेड फिल्में देखा करते थे. बेशक हॉरर फिल्मों में सेक्स का छौंक लगाने के लिए यह फिल्में खास पहचान रखती थीं. फिल्म में नवाज सी ग्रेड फिल्म डायरेक्टर का किरदार कर रहे हैं.

'मिस लवली' दुनिया भर के कई फिल्म समारोहों में तो शिरकत कर ही चुकी है, इसके अलावा मामी फिल्म फेस्टिवल में इसे बेस्ट पिक्चर के अवार्ड से नवाजा गया था. फिल्म को आशिम आहलूवालिया ने डायरेक्ट किया है और नई अभिनेत्री निहारिका सिंह लीड रोल में हैं. यानी नवाज के एक और मास्टर पीस के लिए तैयार रहें.


Advertisement
Advertisement