फिल्म सी ग्रेड फिल्मों की दुनिया की कहानी कहती है. 1980 के दशक में एक ऐसा दौर था जब सी ग्रेड फिल्मों का अपना एक बड़ा बाजार हुआ करता था और अपनी एक दुनिया. जब नवाज से मिस लवली में के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “यह कहानी सुनकर मुझे बहुत अच्छी लगी. ए लिस्ट फिल्मों की दुनिया के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन सी ग्रेड फिल्मों की दुनिया से सब अनजान थे. इसलिए मुझे फिल्म का टॉपिक दिलचस्प लगा.”
नवाज यह भी मानते हैं कि वे अपने समय में जमकर सी ग्रेड फिल्में देखा करते थे. बेशक हॉरर फिल्मों में सेक्स का छौंक लगाने के लिए यह फिल्में खास पहचान रखती थीं. फिल्म में नवाज सी ग्रेड फिल्म डायरेक्टर का किरदार कर रहे हैं.
'मिस लवली' दुनिया भर के कई फिल्म समारोहों में तो शिरकत कर ही चुकी है, इसके अलावा मामी फिल्म फेस्टिवल में इसे बेस्ट पिक्चर के अवार्ड से नवाजा गया था. फिल्म को आशिम आहलूवालिया ने डायरेक्ट किया है और नई अभिनेत्री निहारिका सिंह लीड रोल में हैं. यानी नवाज के एक और मास्टर पीस के लिए तैयार रहें.