गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी अलग ढंग की फिल्मों में नजर आने वाले संजीदा और जानदार कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब बड़ा धमाल करने जा रहे हैं. वे सलमान खान के साथ किक में नजर आएंगे. इस बात की पुष्टि हो गई है कि उन्होंने कॉन्ट्रेक्ट साइन कर लिया है. लेकिन उनके रोल के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है.
फिल्म को साजिद नाडियाडवाला डायरेक्ट कर रहे हैं. यह सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. फिल्म में जैक्लिन फर्नांडिस लीड रोल में हैं. लेकिन सलमान के साथ इस बेहतरीन कलाकार के आने ने फिल्म को लेकर बेसब्री और बढ़ा दी है.