क्या आप जानते आज बॉलीवुड के बेहतरीन स्टार्स में शामिल हो चुके नवाजुद्दीन सिद्धीकी बॉलीवुड के खान्स की कामयाबी से प्रेरित हैं.
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ काम कर चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि इंडस्ट्री के तीनों खानों की सफलता ने उन्हें बेहद प्रेरित किया है. उन्होंने कहा कि इन दिग्गजों से एक्टिंग के अलावा बहुत कुछ सीखने को मिला. नवाजुद्दीन ने कहा कि उन्होंने इन स्टार्स को कभी एक एक्टर के तौर पर नहीं देखा बल्कि ऐसे इंसान के रूप में देखा है जिन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ हासिल किया है.
नवाजुद्दीन सलमान खान के साथ फिल्म 'किक' में अहम रोल में नजर आए. इसके अलावा आमिर खान के साथ फिल्म 'तलाश' में भी दिखे और अब शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' में नजर आएंगे. इसके अलावा नवाजुद्दीन सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में भी अहम रोल में नजर आएंगे. कबीर खान द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में नवाज पाकिस्तानी पत्रकार का रोल अदा कर रहे हैं.