नवाजुद्दीन सधे हुए कलाकार हैं और फिल्मों में मिलने वाले उनके रोल इतने इंटेंस होते हैं कि उनमें गाने और नाचने के मौके न बराबर ही होते हैं. लेकिन अपनी अगली फिल्म फ्रीकी अली में वह एकदम नए अंदाज में दिखेंगे.
नवाजुद्दीन सधे हुए कलाकार हैं और फिल्मों में मिलने वाले उनके रोल इतने इंटेंस होते हैं कि उनमें गाने और नाचने के मौके न बराबर ही होते हैं. लेकिन अपनी अगली फिल्म 'फ्रीकी अली' में वह एकदम नए अंदाज में दिखेंगे. वह जहां दर्शकों को हंसाने का काम करेंगे वहीं फिल्म में नाचते और गाते भी नजर आएंगे.
उनका एकदम देसी अंदाज वाला गाना 'दिन में करेंगे जगराता' रिलीज हुआ है और नवाज पहली बार नाचते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने को वाजिद, दिव्या कुमार और स्वाति शर्मा ने गाया है. म्यूजिक साजिद-वाजिद ने दिया और शब्बीर अहमद ने इसे लिखा है. गाना ऐसा है कि इसे सुनकर कदम थिरकने लगें.
फिल्म को सुहेल खान ने डायरेक्ट किया है और इसमे नवाजुद्दीन के अलावा अरबाज खान और एमी जैक्सन भी लीड रोल में हैं. फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हो रही है.