बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मचअवेटेड फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' का टीजर रिलीज हो गया है. नवाज का ये अंदाज उनकी पिछली सारी फिल्मों से हटकर नजर आ रहा है.
नवाज ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर के दी .
Lo dekh lo
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) June 9, 2017
Aa gaye hai hum leke Babumoshai Teaser @BabuBandookbaaz@biditabag #BabumoshaiBandookbaazhttps://t.co/4ZNbcXcDEc pic.twitter.com/7YU1g91Zei
एक्शन थ्रिलर इस फिल्म में में नवाज का देसी लुक फैंस को देखने को मिलेगा. साथ ही पहली बार उनके निभाए बोल्ड सींस भी फैंस देख सकते है. इस फिल्म का निर्देशन कुषाण नंदी कर रहे हैं.
'मॉम' में हैरान कर देने वाला है नवाजुद्दीन सिद्दीकी का लुक
नवाज के साथ फिल्म में बांग्ला एक्ट्रेस बिदिता बाग भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग उत्तरप्रेदश में हुई हैं. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी बाबू के रूप में एक तेज शूटर की भूमिका निभाता है जिसके लिए उन्होंने बंदूकें संभालने के लिए कड़ी ट्रेनिंग लेनी पड़ी. फिलहाल नवाज स्टारर 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' की रिलीज डेट का अभी खुलासा नहीं किया गया है.
जब टाइगर के लिए माइकल जैक्सन बने नवाजुद्दीन सिद्दीकी
अब देखना होगा की फैंस को ये बाबूमोशाय उनकी बाकी फिल्मों की तरह कितना पंसद करते है. इससे पहले भी नवाज की फिल्म 'मॉम' का भी ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं. उसमें भी नवाज के लुक और उनकी एक्टिंग की तारीफ हो रही हैं.