बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इंडस्ट्री के कुछ सबसे शानदार कलाकारों में से हैं. गैंग्स ऑफ वासेपुर, मांझी, बदलापुर, किक, राघव रमन और हरामखोर जैसी फिल्मों में उन्होंने खुद को अपने काम के जरिए साबित किया है. उनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में है. इन दिनों सेल्फी को लेकर कुछ ऐसा क्रेज बढ़ा है कि फैन्स जहां भी अपने फेवरेट स्टार को पाते हैं उसके साथ सेल्फी क्लिक करना चाहते हैं. हाल ही में नवाज को फैन्स की सेल्फी भारी पड़ गई.
नवाज इन दिनों कानपुर में हैं और अपनी अपकमिंग फिल्म रात अकेली है की शूटिंग कर रहे हैं. फैन्स के ज्यादा से ज्यादा करीब रहने की कोशिश करने वाले और जमीन से बहुत जुड़ाव रखने वाले नवाज बिना किसी बहुत ज्यादा सिक्योरिटी के घूम रहे थे. नवाज जब अपनी कार की ओर बढ़ रहे थे तभी सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे एक फैन ने उन्हें गले पर से पकड़ लिया.
View this post on Instagram
नवाज का बॉलीगार्ड जब इस बदतमीज फैन को धमकाकर पीछे हटाने की कोशिश करने लगा तो इस फैन ने बिना गला छोड़े ही पीछे हटना शुरू कर दिया. लिहाजा बिचारे नवाज उस फैन के साथ ही पीछे घिसटते चले गए. यह पूरा नजारा किसी अन्य शख्स ने वीडियो में रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. अब यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
First Look of #SingaarSingh in #PETTA @sunpictures @karthiksubbaraj
बात करें नवाज की आने वाली फिल्म के बारे में तो वह जल्द ही फिल्म रात अकेली है में काम करते नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन हनी त्रेहान कर रहे हैं. फिल्म में नवाजुद्दीन उत्तर प्रदेश पुलिस के एक अधिकारी की भूमिका में हैं जो कि हत्या की जांच कर रहा है. नवाजुद्दीन इससे पहले फिल्म बालासाहेब ठाकरे में काम करते नजर आ चुके हैं.
View this post on Instagram
Advertisement