scorecardresearch
 

VIDEO: सेल्फी के लिए कॉलर पकड़ नवाज को खींच ले गए फैन्स

नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों कानपुर में फिल्म रात अकेली है की शूटिंग कर रहे हैं. फैन्स की भीड़ द्वारा उनके साथ किए गए दुर्व्यवहार का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इंडस्ट्री के कुछ सबसे शानदार कलाकारों में से हैं. गैंग्स ऑफ वासेपुर, मांझी, बदलापुर, किक, राघव रमन और हरामखोर जैसी फिल्मों में उन्होंने खुद को अपने काम के जरिए साबित किया है. उनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में है. इन दिनों सेल्फी को लेकर कुछ ऐसा क्रेज बढ़ा है कि फैन्स जहां भी अपने फेवरेट स्टार को पाते हैं उसके साथ सेल्फी क्लिक करना चाहते हैं. हाल ही में नवाज को फैन्स की सेल्फी भारी पड़ गई.

नवाज इन दिनों कानपुर में हैं और अपनी अपकमिंग फिल्म रात अकेली है की शूटिंग कर रहे हैं. फैन्स के ज्यादा से ज्यादा करीब रहने की कोशिश करने वाले और जमीन से बहुत जुड़ाव रखने वाले नवाज बिना किसी बहुत ज्यादा सिक्योरिटी के घूम रहे थे. नवाज जब अपनी कार की ओर बढ़ रहे थे तभी सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे एक फैन ने उन्हें गले पर से पकड़ लिया.

Advertisement

View this post on Instagram

Crazy selfie fan #nawazudinsiddiqui #kanpur

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

नवाज का बॉलीगार्ड जब इस बदतमीज फैन को धमकाकर पीछे हटाने की कोशिश करने लगा तो इस फैन ने बिना गला छोड़े ही पीछे हटना शुरू कर दिया. लिहाजा बिचारे नवाज उस फैन के साथ ही पीछे घिसटते चले गए. यह पूरा नजारा किसी अन्य शख्स ने वीडियो में रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. अब यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

View this post on Instagram

First Look of #SingaarSingh in #PETTA @sunpictures @karthiksubbaraj

A post shared by Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui) on

बात करें नवाज की आने वाली फिल्म के बारे में तो वह जल्द ही फिल्म रात अकेली है में काम करते नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन हनी त्रेहान कर रहे हैं. फिल्म में नवाजुद्दीन उत्तर प्रदेश पुलिस के एक अधिकारी की भूमिका में हैं जो कि हत्या की जांच कर रहा है. नवाजुद्दीन इससे पहले फिल्म बालासाहेब ठाकरे में काम करते नजर आ चुके हैं.

View this post on Instagram

Honored to have received Best Performance By An Actor Award by #ASPA2018 for my favourite film #Manto. This one is Special , winning for the 2nd Time. Thank you Asia Pacific Screen Award & thank you @nanditadas for believing in me #apsa2018

Advertisement

A post shared by Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui) on

Advertisement
Advertisement