कान फिल्म फेस्टिवल में जहां एक तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेसेज दीपिका, सोनम और ऐश्वर्या के लुक और ड्रेसेज की चर्चा चल रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ नंदिता दास के डायरेक्शन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म 'मंटो' की बातें भी खबरों में है. इस फिल्म का पहला पोस्टर कान में रिलीज किया गया है.
न मेकअप, न कपड़े, जब CANNES में थीं शबाना तो सिर्फ काम के चर्चे
बता दें कि फिल्म राइटर 'मंटो' सआदत हसन मंटो के जीवन पर आधारित है. फिल्म में मंटो के किरदार को एक्टर नवाजुद्दीन निभाते नजर आएंगे. इससे पहले नंदिता दास 'मंटो' के कई लुक्स को फेसबुक पर शेयर कर चुकी हैं. इस फिल्म के फर्स्ट लुक के रिलीज की जानकारी भी फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई. ट्वीट में लिखा है कि अगर आप ये कहानियां सहन नहीं कर सकते तो ये इसलिए है क्योंकि हम असहनीय वक्त में रहते हैं.
'हरामखोर' जैसी फिल्मों ने मेरे अंदर के कलाकार को जिंदा रखा: नवाजुद्दीन
“If you cannot bear these stories, it is because we live in unbearable times” - #Manto #Cannes2017 #Cannes70 #Film #Movies pic.twitter.com/AO0EYLOxPK
— Manto (@MantoSpeaks) May 22, 2017
फिल्म का इसका पोस्टर काफी शानदार लग रहा है और इस पोस्टर में नवाज एकदम मंटो की कॉपी लग रहे हैं.
Cannes 2017: बेटी के साथ कान पहुंची ऐश्वर्या, हुआ जोरदार स्वागत
फिलहाल फिल्म की शूटिंग मुंबई में चल रही है. इस फिल्म पर नवाज का कहना है कि मुझे लगता है कि ये फिल्म लोगों को सच बोलने के लिए प्रेरित करेगी. फिल्म में रसिका दुग्गल मंटो की पत्नी का किरदार निभाते नजर आएंगी.