scorecardresearch
 

बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितना कमाएगी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फोटोग्राफ?

बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार 7 फिल्में रिलीज होंगी. इनमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा स्टारर मूवी फोटोग्राफ को लेकर सबसे ज्यादा बज बना हुआ है.

Advertisement
X
फिल्म फोटोग्राफ का पोस्टर (फोटो: इंस्टाग्राम)
फिल्म फोटोग्राफ का पोस्टर (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार 7 फिल्में रिलीज होंगी. इनमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा स्टारर मूवी फोटोग्राफ को लेकर सबसे ज्यादा बज है. यूनीक कंटेंट पर बेस्ड मजेदार कहानी को रितेश बत्रा ने डायरेक्ट किया है. हालांकि मूवी का एग्रेसिव प्रमोशन नहीं किया गया. लेकिन सिने लवर्स और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैंस को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.

ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर के मुताबिक फोटोग्राफ बाकी रिलीज हो रही फिल्मों में अच्छा बिजनेस करेगी. नवाजुद्दीन की मूवी के पहले दिन 1 करोड़ का बिजनेस कर लेने की उम्मीद जताई जा रही है. बाकी वर्ड ऑफ माउथ से फिल्म की कमाई के रफ्तार को मजबूती मिल सकती है. रोमांटिक ड्रामा में पहली बार नवाजुद्दीन और सान्या मल्होत्रा की पेयरिंग दिखेगी. फिल्म का कंटेंट काफी बढ़िया बताया जा रहा है. मूवी के ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

Advertisement

इसे यूके, यूएसए, स्पेन, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया में भी रिलीज किया जाएगा.

From Ritesh Batra, acclaimed director of The Lunchbox, #PhotographMovie📸 is coming to U.S. theaters on May 17. @nawazuddin._siddiqui

A post shared by Sanya Malhotra💥 (@sanyamalhotra_) on

फोटोग्राफ के अलावा मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर और मिलन टॉकीज भी अच्छा कलेक्शन निकालने में कामयाब हो सकती है. सोशल ड्रामा मूवी ''मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर'' को राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने निर्देशित किया है. अंजलि पाटिल, अतुल कुलकर्णी, ओम कनौजिया, मारकंद देशपांडे लीड रोल में हैं. इस फिल्म के भी पहले दिन 1 करोड़ के आसपास बिजनेस करने की संभावना है.

Sunny days and amazing memories 📸 #ThrowbackThursdayPhotograph from #Photograph #PhotographMovie #ThrowbackThursdayPhotograph #RiteshBatra @photographamzn @nawazuddin._siddiqui

A post shared by Sanya Malhotra💥 (@sanyamalhotra_) on

वहीं, तिग्मांशू धूलिया की मूवी मिलन टॉकीज में अली फजल, श्रद्धा श्रीनाथ, आशुतोष राणा, संजय मिश्रा और सिकंदर खेर मुख्य भूमिकाओं में हैं. ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. तिग्मांशू धूलिया का निर्देशन लोगों को सिनेमाघरों तक ला सकता है. मिलन टॉकीज पहले दिन 60 लाख से 1 करोड़ रुपये तक कमा सकती है.

इन तीन बड़ी फिल्मों के अलावा दूसरी स्मॉल बजट मूवी 22 यार्ड्स, कोड ब्लू-तलाक, मिलन टॉकीज, हामिद, शर्मा जी की लग गई भी इसी शुक्रवार को सिनेमाघरों में आएंगी. वहीं बॉक्स ऑफिस पर टोटल धमाल, बदला, लुका छुपी पहले से बनी हुई हैं. ऐसे में देखना होगा कि इन 7 फिल्मों में से कौन सी मूवी कलेक्शन निकालने में कामयाब होती है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement