फिल्म 'बदलापुर' में नवाजुद्दीन सिद्दिकी के सामने उनसे तुलना में कम एक्सपीरियंस वाले एक्टर वरुण धवन थे, लेकिन नवाजुद्दीन ने उनकी जबर्दस्त अदाकारी के लिए उन्हें पूरे नंबर दिए हैं.
'बदलापुर' में हत्यारे का रोल अदा करने वाले नवाजुद्दीन ने कहा, 'मैंने पहले दिन ही वरुण का जोश और जुनून देख लिया था. मैं उनके जोश से बहुत प्रेरित हुआ. अगर वह अपने और मेरे किरदार की मांग को नहीं समझ पाए होते, तो फिल्म औंधे मुंह गिर गई होती.'
नवाजुद्दीन ने कहा, 'वरुण ने फिल्म में काम करने का फैसला खुद लिया. उन्होंने अपने पिता (फिल्मेकर डेविड धवन) तक से इस बारे में सलाह-मशविरा नहीं लिया था. वरुण ने जब एक बार फैसला ले लिया, तो वह अपने किरदार में पूरी तरह डूब गए. मैं उन्हें पूरे नंबर देता हूं.' नवाजुद्दीन से जब पूछा कि किस तरह से आपने एक हत्यारे के किरदार को इतने दमदार अभिनय के साथ पेश किया? तो उनका जवाब था, 'इस किरदार को निभाना आसान नहीं था, क्योंकि वह अपनी भावनाओं को जाहिर नहीं करता था. उसमें बदलाव उस जगह हो रहा था, जहां वह इस बदलाव को अपने आप नहीं देख सकता था..मैं अपनी जिंदगी में ऐसे कई लोगों से मिला हूं, जिन्होंने जबर्दस्त मानसिक और शारीरिक जख्म झेले हैं लेकिन मौजूदा समय में वह छोटे-मोटे काम धंधों में लगे हुए हैं.'
नवाजुद्दीन से फिल्म में हुमा कुरैशी के साथ उनकी जबर्दस्त कैमिस्ट्री के बारे में भी पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हमने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फिल्म में साथ में काम किया है इसलिए हमारे बीच पहले से एक सहज रिश्ता है. हमने फिल्म के सीन्स को बेहतर बनाने के लिए 'बदलापुर' में मिलकर काम किया.
- इनपुट IANS