बाला साहेब ठाकरे और मंटो की बायोपिक में काम करने के बाद अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही एक और बायोपिक में काम करना शुरू कर सकते हैं. शिव सेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक का प्रोडक्शन कर चुके संजय राऊत इसके दूसरे पार्ट का भी प्रोडक्शन करेंगे. साथ ही संजय जॉर्ज फर्नांडिस पर एक फिल्म बनाने का विचार कर रहे हैं और इसमें भी वह लीड रोल के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लेना चाहते हैं.
पूर्व रक्षा मंत्री और ट्रेड यूनियनिस्ट रहे जॉर्ज फर्नांडिस संजय राऊत के अच्छे दोस्त थे. उनकी जिंदगी के साथ बहुत से विवाद जुड़े हुए हैं और उनका इसी साल बीती जनवरी में निधन हो गया था. बाला साहेब ठाकरे में नवाजुद्दीन के अभिनय से प्रभावित होकर संजय राऊत ने हाल ही में नवाज से संपर्क किया और उन्हें इस रोल के लिए ऑफर किया. डेक्कन क्रॉनिकल ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, "नवाज और राऊत फिल्म की मेकिंग के दौरान न सिर्फ अच्छे दोस्त बन गए हैं बल्कि वह नवाज के अभिनय और जिस तरह से उन्होंने खुद शूट को संभाला उससे काफी प्रभावित भी हुए. नवाजुद्दीन ने फिल्म के लिए एक रुपया भी नहीं मांगा था, जिसके चलते फिल्म को ज्यादा प्रॉफिट हुआ. नवाज को अपकमिंग फिल्म में जॉर्ज फर्नांडिस का रोल ऑफर किया गया है. जहां तक लुक की बात है तो जॉर्ज का लुक नवाज से काफी मिलता जुलता है और उसे कॉपी करने में ज्यादा मेहनत नहीं लगेगी."
खबर ये भी है कि शूजीत सरकार इस प्रोजेक्ट के क्रिएटिव हेड होंगे. जहां तक बात नवाजुद्दीन के फिलहाल के प्रोजेक्ट्स की है तो फैन्स को फिलहाल इसका इंतजार है. एक्टर की चर्चित वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन का इंतज़ार किया जा रहा है. इसके अलावा बड़े पर्दे की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही फिल्म बोले चूड़ियां और रात अकेली है में काम करते नजर आएंगे.