अपने संजीदा रोल और दमदार अदाकारी के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म 'फ्रीकी अली' में काफी बदले-बदले नजर आ रहे हैं. फिल्म के प्रोमो को मिले रिस्पॉन्स से नवाज इन दिनों सांतवे आसमान पर हैं.
अकसर फिल्मों में ग्रे वाले रोल्स में नजर आने वाले नवाजुद्दीन पहली बार कॉमेडी के साथ रोमांटिक रोल में दिखेंगे. नवाजुद्दीन की इस फिल्म में एमी जैकसन के साथ नजर आएंगे. इतना ही नहीं नवाज पहली बार किसी फिल्म में थिरकते भी नजर आएंगे. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान नवाज ने बताया ' अभी तक जो फिल्में मैंने की हैं उसमें ज्यादातर फिल्मों में मेरे ओपोसिट कोई लड़की ही नहीं होती थी. मुझे पहली बार ऐसा मौका मिला है, मुझे बहुत अच्छा लगा, मैं चाहता हूं कि मुझे हर फिल्म में इसी तरह रोमांस और डांस करने का मौका मिले, मैं इस वक्त हवा में उड़ रहा हूं'.
अपने करियर में नवाज ने एक से बढ़कर एक लीक से हट कर फिल्में की हैं. बड़े बजट की हो या कम बजट की, छोटा रोल हो या खलनायक की भूमिका, फिल्म हिट रही हो या फ्लॉप नवाज हमेशा अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के चहते बने रहे हैं. शायद यही वजह है कि अपने हर किरदार के दम पर दर्शकों को लुभाने वाले नवाज हर छोटे बड़े बैनर की पसंद बनते जा रहे हैं.
9 सितंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म 'फ्रीकी अली' में सलमान खान फिल्मस के बैनर तले बन रही है जिसमें नवाजलीड रोल में हैं. फिल्म में नवाज गोल्फ जैसै स्पोर्ट में अपना हाथ आजमाते नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ अरबाज खान भी मजेदार किरदार में दिखेंगे.