पाकिस्तानी कलाकारों के पक्ष में बोलने पर लगातार फजीहत झेल रहे बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के विरोध में अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बयान आया है.
नवाजुद्दीन ने कहा कि देश की सरकार का फैसला सही है, सरकार जो करेगी सही करेगी. इस मामले पर सलमान का बयान बिल्कुल गलत है. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि जैसे हालात इस समय देश में हैं. ऐसी स्थिति में पाकिस्तान के कलाकारों को देश में काम करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.
बता दें कि सलमान खान ने पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में कहा था कि वे कोई आतंकी नहीं है, वे देश में तभी आते है जब सरकार उन्हें वीजा देती है.
हाल ही में मशहूर एक्टर नाना पाटेकर ने भी इस मुद्दे पर विरोध जताया है. नाना पाटेकर से जब इस मामले पर सवाल पूछा गया तो उनका जवाब कुछ यूं था, 'मेरे लिए पाकिस्तानी कलाकार और बाकी सब बाद में आते हैं, सबसे पहले मेरा देश है. देश के अलावा मैं किसी को भी नहीं जानता और न ही जानना चाहूंगा. कलाकार देश के सामने खटमल की तरह हैं.'