scorecardresearch
 

TV के चक्कर में लड़की ने नवाजुद्दीन को नहीं दिए थे भाव, मौलाना से शादी हुई, छूटा शौक

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के उन चंद सितारों में से हैं जिनकी रियल लाइफ स्टोरी भी उतनी ही फिल्मी है जितनी कि उनकी रील लाइफ कहानियां.

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Advertisement

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के उन चंद सितारों में से हैं जिनकी रियल लाइफ स्टोरी भी उतनी ही फिल्मी है जितनी कि उनकी रील लाइफ कहानियां. वो आज जिस मुकाम पर हैं वहां तक आने के लिए नवाजुद्दीन ने अथक मेहनत की है. गांव कनेक्शन के एक इंटरव्यू में नीलेश मिश्रा से बातचीत के दौरान नवाजुद्दीन ने अपनी मोहब्बत की वो दास्तां शेयर की जो कभी मुकम्मल नहीं हो सकी.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि गांव की एक लड़की थी जिसे वह पसंद करते थे. इस लड़की से उनकी बातचीत लेटर के जरिए हुआ करती थी. वह पतंग में लेटर बांध कर उसे लड़की की छत पर गिरा देते थे. लड़की इस लेटर को पढ़ने के बाद दोबारा लेटर के जरिए ही इसका जवाब दिया करती थी. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि कैसे उस वक्त टीवी उनकी मोहब्बत में विलेन बन गया था.

Advertisement

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि वो लड़की अक्सर जब बाहर निकलती थी तो पास के एक घर में टीवी देखने जाया करती थी. उस वक्त टीवी पर कृषि दर्शन जैसे ही प्रोग्राम आते थे. एक दिन जब नवाजुद्दीन ने उस लड़की को रास्ते में रोका और कहा, "यार बात तो करो." इस पर उस लड़की ने कहा कि नहीं मुझे टीवी देखना है, टीवी का टाइम हो गया है. इस पर नवाजुद्दीन ने उस लड़की को जवाब दिया कि एक दिन मैं तुझे टीवी में आकर दिखाऊंगा.

View this post on Instagram

I am really excited to work with the very beautiful and talented @imouniroy Hope to spread some fragrance of romance on screen #BoleChudiyan @woodpeckermovi1 @shamasnawabsiddiqui @zaverikiran9 #RajeshBhatia

A post shared by Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui) on

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने यह बात रैंडम बस यूं ही बोल दी थी. उन्होंने बताया कि 12-15 साल बाद जब वह एक टीवी सीरियल कर रहे थे कोई तो उन्हें याद आया कि एक लड़की को बोला था मैंने तो पता करता हूं, अपने दोस्त से बोलता हूं कि कहां है वो. नवाजुद्दीन ने अपने दोस्त से उस लड़की के बारे में पता करने के लिए कहा, और कहा कि वह उससे कहे कि अगले संडे नवाजुद्दीन टीवी पर आ रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Pichli baar kya bola tha Ganesh bhai ko ? Aukaaat...!!! #GaneshGaitonde2.0 @SacredGames_TV @netflix_in @anuragkashyap72

A post shared by Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui) on

इस पर उनके दोस्त ने उन्हें बताया कि उस लड़की की एक मौलाना से शादी हो चुकी है, और वह टीवी तो क्या उसे घर से बाहर तक नहीं निकलने देता है. इस पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बहुत दुख हुआ कि कम से कम उसे टीवी तो देखने दे. बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आने जा रहा है. इसमें वह निगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement