बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज के समय में व्यस्त एक्टर्स में से एक हैं. वह फिलहाल 'रमन राघव 2.0', 'रईस' और 'मॉम' की शूटिंग कर रहे हैं. इसके साथ ही वह कई ऐड ब्रांड से भी जुड़े हैं.
नवाजुद्दीन 69वें कान फिल्म फेस्टिवल में 'रमन राघव 2.0' के प्रमोशन के बाद एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ फिल्म 'मॉम' की शूटिंग कर रहे हैं. उनकी अगली फिल्म एक्टर और निर्माता सोहेल खान की 'अली' है.
हाल ही में नवाजुद्दीन ने एक ऐड ब्रांड की शूटिंग पूरी की. इसके बाद वह लखनऊ जाने के लिए एयरपोर्ट चले गए, जहां वह अपनी अगली फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' की शूटिंग कर रहे हैं.
नवाजुद्दीन ने कहा, 'शूटिंग, प्रमोशन, फिल्म फेस्टिवल और ऐड की वजह से पिछले कुछ महीने काफी व्यस्त रहे. ऐसा लग रहा है कि यह कभी न खत्म होने वाली मैराथन है लेकिन मैं इससे खुश हूं.'