श्रीदेवी फिल्म 'मॉम' से एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं. फिल्म में उनके साथ नेशनल अवॉर्ड विनर नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं. नवाजुद्दीन ने ट्विटर पर फिल्म से अपना लुक शेयर किया है.
नवाज का यह लुक बहुत ही अलग है. आधे गंजे, मोटा चश्मा और दांत बाहर निकले हुए- कहना गलत न होगा कि नवाज का किरदार किसी पहेली से कम नहीं लग रहा.Things may not be what they seem. #LooksCanBeDeceptive @MOMTheMovie @SrideviBKapoor @ZeeStudios_ pic.twitter.com/Fj9MYotc9g
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) May 4, 2017
नवाज अपने किरदार के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए जाने जाते हैं और इस फिल्म में भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया है. नवाज की आने वाली फिल्में 'बाबूमोशाय बंदूकबाज', 'मुन्ना माइकल', 'मंटो' हैं, जिसमें भी वो दमदार भूमिका में दिखाई देंगे.
'हरामखोर' जैसी फिल्मों ने मेरे अंदर के कलाकार को जिंदा रखा: नवाजुद्दीन
'मॉम' में श्रीदेवी, नवाजुद्दीन के अलावा अक्षय खन्ना, पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी और सजल अली नजर आएंगे. रवि उदयवर के डायरेक्शन में बनी ये थ्रिलर फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होगी. फिल्म सौतेली मां का अपनी बेटी के लिए संघर्ष की कहानी है. इसे रवीना टंडन की फिल्म 'मातृ' से भी जोड़कर देखा जा रहा था.
फिल्म में सजल अली, श्रीदेवी की बेटी के रोल में नजर आएंगी. श्रीदेवी अंतिम बार 2012 में 'इंग्लिश विंग्लिश' में नजर आईं थीं. 2013 में उन्होंने 'बॉम्बे टॉकीज' में गेस्ट अपीयरेंस किया था.