scorecardresearch
 

फिल्म 'सुल्तान' में नहीं हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी: यशराज फिल्म्स

सलमान खान के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जोड़ी पर्दे पर तो अपना जादू बिखेरती  ही है, साथ ही फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी लकी बना देती है. इसका एक उदाहरण फिल्म 'किक' में देखा जा चुका है.

Advertisement
X
Nawazuddin siddiqui
Nawazuddin siddiqui

सलमान खान के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जोड़ी पर्दे पर तो जादू करती ही है, साथ ही फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी लकी बना देती है. इसका एक उदाहरण फिल्म 'किक' में देखा जा चुका है. इस फिल्म के  बाद यह जोड़ी अब 'बजरंगी भाईजान' में भी है.

Advertisement

हाल ही में खबर आई थी कि अगले साल ईद 2016 पर रिलीज होने वाली फिल्म 'सुल्तान' में भी दोनों की जोड़ी देखने को मिलेगी. लेकिन यशराज स्टूडियोज ने इस खबर से साफ इनकार किया है.

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली 'सुल्तान' की स्टारकास्ट के लिए नवाजुद्दीन से कोई भी बात किए जाने की खबर पर अधिकारियों ने साफ इनकार किया है. उन्होंने बताया कि नवाज 'सुल्तान' में नहीं हैं और जल्दी ही पूरी स्टारकास्ट की घोषणा कर दी जाएगी.

पहले ऐसी खबरें थीं कि फिल्म में सलमान एक बॉक्सर के रोल में दिखेंगे और वहीं नवाज एक कमेंटेटर की भूमिका में नजर आएंगे. खैर, फिलहाल तो ऑडियंस 'बजरंगी भाईजान' में नवाज का पत्रकार लुक देखने को उतावली है.

Advertisement
Advertisement