scorecardresearch
 

लॉकडाउन में ईद मनाने नहीं बल्कि अपनी मां की वजह से गांव पहुंचे नवाज

माना जा रहा था कि नवाजुद्दीन ईद का त्योहार मनाने के लिए अपने गांव गए हैं लेकिन उनके भाई ने ट्वीट के सहारे साफ किया है कि उन्होंने आखिर लॉकडाउन के बीच गांव जाने का फैसला क्यों लिया.

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Advertisement

कोरोना वायरस महामारी के चलते देश में लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत हो चुकी है जिसके चलते स्टार्स से लेकर आम लोग घर में ही रहने को मजबूर हैं. हालांकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनका परिवार हाल ही में मुंबई से उत्तर प्रदेश अपने गांव बुढाना पहुंचे हैं. माना जा रहा था कि नवाज ईद का त्योहार मनाने के लिए अपने गांव गए हैं लेकिन उनके भाई ने ट्वीट के सहारे साफ किया है कि उन्होंने आखिर लॉकडाउन के बीच गांव जाने का फैसला क्यों लिया.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शम्स सिद्दीकी ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी मम्मी काफी बीमार थींं इसलिए वह गांव गए हैं, ईद मनाने के लिए नहीं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, हाल ही हमारी बहन का कैंसर से निधन होने के बाद, हमारी 71 वर्षीय मां की तबीयत काफी खराब है. इसलिए नवाजुद्दीन को मां के पास बुढाना जाना पड़ा, ईद मनाने के लिए नहीं.'

Advertisement

इस ट्वीट में उन्होंने एक दस्तावेज भी अटैच किया जिसमें देखा जा सकता है कि नवाजुद्दीन ने मुंबई पुलिस से परमिशन लेने के बाद ही अपनी पर्सनल गाड़ी से अपने गांव तक की यात्रा की है. नवाज ने भी ट्वीट किया था कि मुंबई से उत्तर प्रदेश तक का सफर तय करने के कारण उन्हें और उनके परिवार को 14 दिन के लिए अपने होमटाउन में क्वारनटीन किया गया है और उन्होंने राज्य सरकार की सभी गाइडलाइन्स का पालन किया है.

नवाज की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

रिपोर्ट्स के मुताबिक नवाजुद्दीन सिद्दीकी बीते शुक्रवार को परिवार के साथ पुश्तैनी गांव पहुंचे जहां उनका पूरा चेकअप भी किया गया. नवाजुद्दीन और उनके साथ आए बाकी सदस्यों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन की हाल ही में फिल्म 'घूमकेतू' का टीजर रिलीज हुआ है, जिसे लेकर एक्टर काफी चर्चा में हैं. इस फिल्म में नवाज पहली बार अनुराग कश्यप के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. ये फिल्म 22 मई को जी5 पर रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement