scorecardresearch
 

देसी स्टाइल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किया मजेदार रैप, शेयर किया टीजर

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी अगली फिल्म बोले चूड़ियां में रैप करने जा रहे हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपने रैप सॉन्ग स्वैगी चूड़ियां का टीजर भी शेयर किया है.

Advertisement
X
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और मौनी रॉय (फाइल फोटो )
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और मौनी रॉय (फाइल फोटो )

Advertisement

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक है. उनके लिए फिल्मों में कोई सीमित दायरा नहीं है. उन्होंने अपने जबरदस्त अभिनय का परिचय तो दिया ही है, वहीं मुन्ना माइकल के लिए उन्होंने डांस भी सीखा. अब नवाजुद्दीन ने अपनी अगली फिल्म 'बोले चूड़ियां' के लिए रैप भी करने जा रहे हैं.

नवाजुद्दीन ने सोशल मीडिया पर अपने पहले रैप सॉन्ग 'स्वैगी चूड़ियां' का टीजर साझा किया है. नवाज ने लिखा, "अपने पहले रैप सॉन्ग के टीजर को साझा करते हुए बहुत उत्साहित हूं." इस गाने में नवाज देसी स्टाइल में रैप करते नजर आएंगे. गाने में उनके साथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया हैं. देसी स्टाइल में रैप करते हुए नवाज ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने का वादा किया है.

इस रैप सॉन्ग के लिरिक्स बहुत मजेदार हैं, वहीं नवाज के गाने का तरीका भी अलग है. 'हौंडा पे बैठा लौंडा लागे बाहुबली रे, रेबनवा पहेनके मैं घूमू गली गली रे.'

Advertisement

View this post on Instagram

Excited to share the teaser of my first ever Rap song #Swaggychudiyan with @tamannaahspeaks for #BoleChudiyan directed by @shamasnawabsiddiqui . thank u team @woodpeckermv @zaverikiran9 #rajeshbhatia, @zeemusiccompany @kumaarofficial @anuragbedi

A post shared by Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui) on

बता दें कि फिल्म का निर्देशन नवाजुद्दीन के भाई शम्स सिद्दीकी कर रहे हैं. हाल ही मैं डीएनए से एक इंटरव्यू के दौरान शम्स ने कहा कि 'जब मैंने उसे आवाज दी तो वो थोड़ा झिझक रहा था. लेकिन कुमार और गाने के कंपोजर के साथ मिलकर थोड़े रिहर्सल्स के बाद वो अपने रौ में आ गया और अब वह अपने पहले रैप सॉन्ग को रिकॉर्ड करने के लिए बहुत उत्साहित है."

उन्होंने कहा, बहुत सारे एक्टर्स अपनी फिल्मों के लिए गाना गाते हैं और सोचते हैं कि वो रैप उन्होंने कैरक्टर को दिमाग में रखते हुए लिखा है. हमने सोचा कि अगर नवाज ही इस गाने को गाये तो बहुत बेहतर होगा क्योंकि इसके लिए नवाज की आवाज़ बिलकुल सही है.'

View this post on Instagram

आज़ादी का इंतज़ार... #Manto trailer out at midnight! @mantofilm

A post shared by Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui) on

बता दें की फिल्म में नवाजुद्दीन के अपोजिट तमन्ना भाटिया होंगी. पहले खबर थी कि फिल्म में मौनी रॉय को कास्ट किया जायेगा, लेकिन निर्माताओं के साथ कुछ असहमति के कारण अब फिल्म में तमन्ना भाटिया काम करेंगी. उत्तर प्रदेश के बैकग्राउंड में बनी यह फिल्म एक चूड़ी बेचने वाले की लव स्टोरी है. इस फिल्म के जरिये शम्स सिद्दीकी अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement