बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को उनके पॉवरपैक अभिनय के लिए जाना जाता. इन दिनों नवाजुद्दीन नंदिता दास की फिल्म 'मंटो' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसी बीच उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जो अपनी खास वजह से तेजी से वायरल हो रहा है.
आज सुबह ही नवाज ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कार्ड के जरिए बता रहे हैं कि पिछले दिनों उन्होंने अपना डीएनए टेस्ट करवाया था जिसके रिपोर्ट में पता चला कि वह कई धर्मों से मिलकर बने हैं लेकिन इससे भी बड़ी बात ये है कि वह 100% आर्टिस्ट हैं. इस वीडियो में नवाज बिना कुछ बोले ही काफी बड़ी बात कह गए हैं.
'हरामखोर' जैसी फिल्मों ने मेरे अंदर के कलाकार को जिंदा रखा: नवाजुद्दीन
Sixteen Point Six Six...https://t.co/MKS9gBY6R1
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) April 24, 2017
नवाज ने इस वाडियो में बोर्ड पर लिखे शब्दों के जरिए अपनी बात कही है. पहले बोर्ड में उन्होंने अपना नाम बताया है और दूसरी में अपने डीएनए चेक कराने की बात लिखी है. इसके बाद के बोर्ड्स पर उन्होंने लिखा है कि वह 16.66% हिन्दू, 16.66% मुस्लिम, 16.66% सिख, 16.66% क्रिस्चन, 16.66% बौद्ध धर्म को मानने वाले और 16.66% दुनिया के बाकी बचे धर्म से हैं लेकिन जब उन्होंने अपनी आत्मा को खोजा तो पाया कि वह 100% एक आर्टिस्ट हैं.
'मुन्ना माइकल' के लिए टाइगर श्रॉफ से नवाजुद्दीन सिद्दीकी सीख रहे हैं डांस के गुर
इस नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 4 फिल्में रिलीज हो रही हैं. साल की शुरुआत में आई 'रईस' में वह किंग खान के रोल पर भारी पड़ गए थे. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस साल आने वाली फिल्में 'मुन्ना माइकल', 'मंटो', 'मॉम' और 'बाबुमोशाय बंदूकबाज' हैं.
'फ्रीकी अली' में रोमांटिक रोल पाकर बेहद खुश हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी