अगर आपको याद हो, तो बीते साल नवाजुद्दीन सिद्दीकी को रामलीला में रोल करने से रोक दिया गया था. शिवसेना ने ये कहते हुए उन पर आपत्ति जताई थी कि वह मुस्लिम होते हुए रामलीला में रोल कैसे कर सकते हैं. मगर इस साल काफी कुछ बदल चुका है.
बेशक नवाज खुद राम लीला में कोई रोल नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने अपने बेटे यानी सिद्दिकी को कृष्ण जरूर बना दिया है. उन्होंने अपने टि्वटर हैंडल पर बेटे की कृष्ण बनी हुई फोटो शेयर की है.
उन्होंने लिखा है कि वह उसके स्कूल का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, जिनसे उनके बेटे को कृष्ण बनने के लिए चुना.I am glad to the school of my kid . Who gave him an opportunity to play the character of " natkhat nandlala" pic.twitter.com/pJ9V1MHffX
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) August 13, 2017
बीते साल जब उन्हें राम का किरदार करने से रोका गया था, तब उन्हें काफी बुरा महसूस हुआ था. इसे लेकर भी उन्होंने ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि मैं बचपन से ही रामलीला में रोल करना चाहता था, मगर मेरा ये सपना सच नहीं हो सका. उम्मीद है कि अगले साल मैं ऐसा जरूर कर पाऊंगा.
अब रामलीला में क्या होगा, ये तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन जन्माष्टमी पर बेटे को कृष्ण बना देखकर नवाज को सुकून जरूर मिला होगा. ये अलग बात है कि उनके इस सुकून को छीनने में कुछ टि्वटर यूजर पीछे नहीं है. उन पर इस्लाम के खिलाफ जाने का आरोप लगाया जा रहा है.
एक यूजर ने तो ये भी लिख दिया है कि अब नवाज पर फतवा जारी हो सकता है.Fatwa vale kaha hai, sir fatwa will be there at your door step soon, get ready for that
— Dhamoo (@Dhamoo19) August 13, 2017
वैसे नवाज जल्द ही बाबूमोशाय बंदूकबाज में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वह बिदिता बैग के अपोजिट रोल कर रहे हैं. फिल्म में इसके अलावा दिव्या दत्ता, मुरली शर्मा, जतिन गोस्वामी, श्रद्धा दास भी अहम रोल में हैं. फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी.