scorecardresearch
 

क्या पत्नी से ठीक नहीं चल रहे नवाजुद्दीन के संबंध? कराई जासूसी

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विवाद एक-दूसरे के पूरक बनते जा रहे हैं. हाल ही में बायोग्राफी में कथित प्रेमिकाओं के जिक्र को लेकर नवाज भारी विवाद में फंसे थे. अब उन पर गलत तरीके से पत्नी की जासूसी करवाने का आरोप लगा है.

Advertisement
X
रमन राघव के एक सीन में नवाजुद्दीन सिद्दिकी
रमन राघव के एक सीन में नवाजुद्दीन सिद्दिकी

Advertisement

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी और विवाद एक-दूसरे के पूरक बनते जा रहे हैं. हाल ही में बायोग्राफी में कथित प्रेमिकाओं के जिक्र को लेकर नवाज भारी विवाद में फंसे थे. अब उन पर गलत तरीके से पत्नी की जासूसी करवाने का आरोप लगा है.

इस मामले में मुंबई के ठाणे पुलिस ने समन जारी किया है. ये समन CDR यानी कॉल डेटा रिकॉर्डिंग को लेकर है. नवाज ने अब तक समन का जवाब नहीं दिया है. सूत्रों के मुताबिक, नवाज और उनकी पत्नी के सम्बन्ध पिछले कुछ समय से सही नहीं चल रहे हैं. ठाणे पुलिस की पड़ताल में कंफर्म हुआ है कि नवाज अपनी पत्नी की जासूसी करवा रहे थे. शुरुआती जांच के मुताबिक प्रशांत पालेकर नाम के आरोपी से नवाज़ के वकील रिजवान सिद्दीकी द्वारा जासूसी कराई जा रही थी. अब ये जासूसी खुद रिजवान ने नवाज के कहने पर कराई है इसका खुलासा होना बाकी है. इस पूरे मामले पर अभी नवाज की प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Advertisement

आलोचनाओं से शर्मिंदा हुए नवाजुद्दीन ने मांगी माफी, वापस ली अपनी किताब

कैसे फंसे नवाज

नवाज का नाम तब सामने आया जब ठाणे पुलिस ने कई जासूसों को गैरकानूनी तरीके से कॉल डेटा रिकॉर्डिंग के मामले में पकड़ा. पुलिस को पता चला कि प्रशांत पालेकर नवाज की पत्नी की जासूसी कर रहे थे और CDR जमा कर रिजवान और नवाज तक पहुंचा रहे थे. प्रशांत एक प्राइवेट डिटेक्टिव है और इन्हें नवाज की पत्नी की जासूसी करने के लिए हायर किया था. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में छानबीन कर रही है.

क्या कहा नवाज के भाई ने

इस पूरे मामले पर जब आजतक की टीम ने नवाज के भाई समाज से बात की तो उनका साफ कहना था कि ये सब नवाज के वकील रिजवान ने मीडिया माइलेज के लिए किया है. नवाज भाई का नाम जानबूझ कर लिया जा रहा है. इस बात का सबूत दिया जाए कि ये सब नवाज भाई ने कराया है. सोमवार को नवाज अपना स्टेटमेंट देने मुंबई पुलिस के पास जाएंगे.

'तुम्हें औरतों की इज्जत करनी नहीं आती नवाज, घिन आती है तुमसे'

नवाज इन दिनों बालासाहेब की जीवनी पर बन रही फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसमें वो मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement