scorecardresearch
 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'रमन राघव 2.0' का टीजर रिलीज

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और 'मसान' फेम विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'रमन राघव 2.0' का टीजर रिलीज हो गया है.

Advertisement
X
'रमन राघव 2.0'
'रमन राघव 2.0'

Advertisement

अनुराग कश्यप एक बार फिर थ्रीलर फिल्म 'रमन राघव 2.0' को लेकर आए हैं. हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है. इस फिल्म में नवाज सीरियल किलर की भूमिका में नजर आने वाले हैं.

हालांकि टीजर में सीरियल किलर का चेहरा नहीं दिखाया गया है इसके बावजूद इस वीडियो को देखकर आपके रोंगटे खड़ें हो जाएंगे. इस फिल्म के साथ अनुराग कश्यप और नवाजुद्दीन सिद्दिकी की जोड़ी एक बार फिर बड़े परदे पर नजर आने वाली है. बता दें कि इससे पहले फिल्म 'रमन राघव 2.0' का पोस्टर जारी किया गया था.

एक बात तो तय है बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हर बार ये साबित किया है कि वह किसी सुपरस्टार से कम नहीं. चाहें फिर फिल्म में हीरो का रोल हो या विलेन का वह हर रोल में अपने आपको ढाल ही लेते हैं.

Advertisement

बता दें कि अनुराग कश्यप निर्देशित यह फिल्म 24 जून को रिलीज होगी. फिल्म में 'मसान' से डेब्यू करने वाले एक्टर विक्की कौशल पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे. खबरों की मानें तो यह फिल्म 1960 के दशक में मुंबई में हत्याएं करने वाले सीरियल किलर रमन राघव पर आधारित है.

यहां देखें टीजर:

Advertisement
Advertisement