scorecardresearch
 

Thackeray: राउत बोले- कोई नहीं लगा सकता फिल्म पर प्रतिबंध

Shiv Sena संस्थापक बाल ठाकरे की फिल्म Thackeray का Trailer रिलीज हो गया है. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी बाला साहेब का रोल निभा रहे हैं. मूवी को अभिजीत पानसे ने डायरेक्ट किया है और शिवसेना नेता संजय राउत ने लिखा है. 

Advertisement
X
बाल ठाकरे की फिल्म का पोस्टर
बाल ठाकरे की फिल्म का पोस्टर

Advertisement

Shiv Sena संस्थापक बाल ठाकरे की फिल्म Thackeray का ट्रेलर रिलीज हो गया है. मूवी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी बाला साहेब का रोल निभा रहे हैं. ट्रेलर रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है. ठाकरे मूवी को अभिजीत पानसे ने डायरेक्ट किया है और शिवसेना नेता संजय राउत ने लिखा है. संजय ने ही फिल्म को प्रोड्यूस किया है. अमृता राव बाल ठाकरे की पत्नी मीना ताई ठाकरे का रोल निभा रही हैं. 

राजनेता संजय राऊत ने बुधवार को कहा, 'कोई भी फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगा सकता और फिल्म पर आपत्ति उठाने वाली केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) शिवसेना के संस्थापक के दृष्टिकोण को समझेगी. फिल्म के ट्रेलर लांच के मौके पर राऊत ने यहां मीडिया से कहा, "हमने बाल ठाकरे को ठीक वैसे ही पेश किया है जैसे वह हैं, जैसे उन्होंने अपने लोगों और राजनीतिक स्थिति पर विचार रखें हैं."

Advertisement

उन्होंने कहा, "हमने कुछ भी गढ़ा नहीं है. फिल्म के निर्देशक अभिजीत पनसे ने फिल्म में सबकुछ वास्तविक तरीके से दर्शाया है.

कोई भी फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगा सकता. यह ठाकरे की कहानी है. कैसे कोई उसे रोक सकता है? बालासाहब ने अपने समय में कई लोगों पर प्रतिबंध लगाया. क्या आपलोग इसे भूल गए? कैसे सीबीएफसी यह निर्णय कर सकती है कि बाला साहेब की जिंदगी में क्या सही था या क्या गलत था? केवल परिवार के लोग यह जानते हैं. मैं निश्चिंत हूं कि सेंसर बोर्ड बालासाहेब के दृष्टिकोण को समझेगा. वे समय लेंगे, लेकिन वे समझ जाएंगे."

रिलीज से पहले बाल ठाकरे की बायोपिक पर विवाद

बाल ठाकरे की बायोपिक सेंसरशिप की वजह से सुर्खियों में है. खबर है कि सेंसर बोर्ड को फिल्म के कुछ सीन्स पर आपत्ति है. CBFC ने तीन सीन्स पर कैंची चलाई है, जिससे शिवसेना काफी नाराज है. मूवी में मौजूद एक सीन बाबरी मस्जिद से जुड़ा है. उसे हटाए जाने की अटकलें हैं.

बता दें कि फिल्म 25 जनवरी 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मूवी का टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका है. बाल साहेब ठाकरे के रोल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पहली झलक ने इंप्रेसिव थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement