सोहेल खान की आने वाली फिल्म 'फ्रीकी अली' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर को सोहेल के भाई सलमान ने रिलीज किया है. 'फ्रीकी अली' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं.
इस ट्रेलर में नवाजुद्दीन के कई रूप देखने को मिल रहे हैं, कभी वो दुकान पर कपड़े बेचते नजर आ रहे हैं तो कभी क्रिकेट खेलते. ट्रेलर में नवाज की कॉमेडी का जवाब नहीं. वहीं, कैसे एक आम इंसान एक बड़ा गोल्फर बन जाता है, इस कहानी को बखूबी दिखाया गया है.
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सलमान, अरबाज और सोहेल तीनों ही एक साथ नजर आए. 'फ्रीकी अली' सोहेल खान प्रोडक्शन की फिल्म है और इसे डायरेक्ट भी सोहेल ने ही किया है.
ट्रेलर आज यानी रविवार को लॉन्च किया जाएगा, इस बात की जानकारी सलमान ने अपने इस ट्विटर पोस्ट के जरिए दी थी.
Freakout@5pm 2day, trailer of Freaky Ali, Cinepolis Andheri n live on https://t.co/JIoUB54Vxb #Freakyali pic.twitter.com/yuRQDl8N6o
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 7, 2016
इसके पहले भी सलमान ने अपने भाई की फिल्म के सपोर्ट में 'फ्रीकी अली' की कई तस्वीरें अपने ट्विटर पर शेयर की थीं. यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होगी.
Watch all the freaks coming together in Freaky Ali #FreakyAli pic.twitter.com/bFGBvxxyjS
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 6, 2016
Freaky Love #FreakyAli pic.twitter.com/gzA3GQMO53
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 6, 2016
The Freak Nawaz, poor man in the rich man sports who became the game changer #Freakyali pic.twitter.com/b3DoBjFkTP
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 6, 2016
फिल्म के लीड एक्टर नवाजुद्दीन खान बंधुओं से मिल रहे अपार समर्थन से बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने बताया, 'यह बहुत बड़ी बात है कि सलमान भाई मेरी फिल्म को सपोर्ट कर रहे हैं. तीनों खान बंधुओं का अभूतपूर्व सपोर्ट है.'
यहां देखें ट्रेलर: