scorecardresearch
 

नवाजुद्दीन की फिल्म 'मांझी- द माउंटेन मैन' उत्तराखंड में टैक्स फ्री

पहाड़ को तोड़कर रास्ता बनाने वाले बिहार के दशरथ मांझी के जीवन पर बनी फिल्म 'मांझी- द माउंटेन मैन' को उत्तराखंड में टैक्स फ्री कर दिया गया है.

Advertisement
X
Film 'Manjhi- The Mountain Man'
Film 'Manjhi- The Mountain Man'

पहाड़ को तोड़कर रास्ता बनाने वाले बिहार के दशरथ मांझी के जीवन पर बनी फिल्म 'मांझी- द माउंटेन मैन' को उत्तराखंड में टैक्स फ्री कर दिया गया है.

Advertisement

मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार के बाद फिल्म उत्तराखंड में भी एंटरटेनमेंट टैक्स से मुक्त हो गई है. पूरे देश के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हुई फिल्म को टैक्स फ्री करने की स्वीकृति मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुरुवार को प्रदान की. फिल्म में अभिनेता नवाजुददीन सिद्दीकी ने दशरथ मांझी की मुख्य भूमिका निभाई है जो देहरादून के ही रहने वाले हैं.

इस खबर को लेकर जारी की गई एक सरकारी विग्यप्ति के अनुसार, राज्य के फिल्म विशेषग्यों ने मुख्यमंत्री से भेंटकर फिल्म को टैक्स फ्री करने का अनुरोध किया था. जाने माने फिल्मेकर केतन मेहता के निर्देशन में बनी यह फिल्म 'माउंटेनमैन' के नाम से विख्यात बिहार के गया जिले के गहलौर गांव के उस गरीब मजदूर दशरथ मांझी के जीवन संघर्ष पर आधारित है जो रास्ता न होने के कारण अपनी बीमार पत्नी को अस्पताल नहीं पहुंचा पाता है और उसकी मौत हो जाती है. इस घटना के बाद दशरथ मांझी केवल हथौडे और छेनी से पहाड़ का सीना चीर कर रास्ता बनाता है ताकि फिर किसी को अपनों से जुदा ना होना पड़े.

Advertisement

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement