बाल ठाकरे की ज़िंदगी पर आधारित फिल्म 'ठाकरे' रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बाल ठाकरे का किरदार निभाया है. फिल्म में एक कार्टूनिस्ट से लेकर शिवसेना के संस्थापक तक के सफर को पर्दे पर दिखाया गया है. 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका से भी कड़ी टक्कर मिली है.
लगभग 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 6 करोड़ का बिजनेस किया है. इससे पहले माना जा रहा था कि फिल्म अपनी रिलीज़ के पहले दिन 2.75 से 3 करोड़ की कमाई कर सकती है. ऐसे में फिल्म ने उम्मीदों से बहुत बेहतर प्रदर्शन किया है. माउथ पब्लिसिटी होने पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हो सकती है.
अभिजीत पानसे और शिवसेना लीडर संजय राउत द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म ठाकरे को क्रिटिक्स द्वारा मिक्स प्रतिक्रिया मिली है. हालांकि, नवाजुद्दीन के किरदार को अपनी एक्टिंग के लिए काफी वाहवाही मिल रही है. इससे पहले अक्तूबर और पीहू जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर शूजीत सरकार ने फिल्म की तारीफ करते हुए इसे एक बोल्ड और पावरफुल फिल्म बताया था. उन्होंने कहा कि नवाजुद्दीन फिल्म में शेर की तरह दहाड़ते दिखते हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान नवाजुद्दीन ने बताया था कि ठाकरे का रोल उनके लिए बेहद चैलेंजिग था. उन्होंने कहा था कि दुनिया का कोई भी एक्टर ग्रे शेड्स लिए इस किरदार को करना चाहेगा. बाल ठाकरे की लोकप्रियता को देखते हुए उनके फर्स्ट डे फर्स्ट शो को सुबह सवा चार बजे रखा गया था. ओपनिंग शो काफी भव्य था और कुछ जगहों पर फैंस ने ढोल-ताशे बजाकर जश्न भी मनाया.
ठाकरे के साथ ही कंगना की चर्चित फिल्म मणिकर्णिका भी रिलीज़ हुई है. झांसी की रानी पर आधारित इस फिल्म को ठाकरे की तुलना में 1700 स्क्रीन्स ज्यादा मिली हैं. कंगना की इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. ऐसे में देखना होगा कि कौन सी बायोपिक गणतंत्र दिवस के मौके पर कमाल दिखा पाती है.