scorecardresearch
 

जब सैक्रेड गेम्स के नाम पर एक विदेशी ने फ्री में दे दिया अपना बंगला

नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस वक्त अनुराग कश्यप और नीरज घेवान के निर्देशन में सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीज़न के लिए शूट कर रहे हैं. वे ठाकरे का प्रमोशन भी कर रहे हैं. प्रमोशन के दौरान नवाज ने सैक्रेड गेम्स से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है.

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Advertisement

नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस वक्त बेहद व्यस्त हैं. उनकी काफी चर्चाएं हैं. बाल ठाकरे के जीवन पर बन रही मूवी "ठाकरे" को लेकर खूब बात हो रही है. रितेश बत्रा के निर्देशन में "फोटोग्राफ" को लेकर भी वे सुर्खियां बटोर रहे हैं. ये मूवी सनडांस और बर्लिन जैसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई जाने वाली हैं. नवाज की चर्चा पिछले साल आई उनकी चर्चित वेबसीरीज सैक्रेड गेम्स की वजह से भी है.

कहा जा रहा है कि नवाज इस वक्त अनुराग कश्यप और नीरज घेवान निर्देशित सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीज़न के लिए शूट कर रहे हैं. नेटफ्लिक्स की ये पहली इंडियन ओरिजिनल वेबसीरीज थी और इसने दुनियाभर में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरीज का दूसरा सीजन इसी साल जून या जुलाई में रिलीज किया जा सकता है. हालांकि सीरीज से जुड़े किसी कलाकार ने इस पर कोई बात नहीं की है. लेकिन ठाकरे के प्रमोशन के दौरान नवाज ने इस सीरीज को लेकर एक दिलचस्प किस्सा सुनाया है.

Advertisement

फिल्म कैम्पेनियन के लिए अनुपमा चोपड़ा से बातचीत के दौरान नवाजुद्दीन ने सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन के बारे में बात की. एक सवाल पर एक्टर ने कहा, "सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन के लिए हम केन्या के नैरोबी में शूट कर रहे थे. जहां हम शूट कर रहे थे, वहां एक ब्रिटिश नागरिक मिला जिसका बहुत बड़ा बंगला है. हम लोगों का मन था कि उसके बंगले में शूट किया जाए."

"जब हमारी प्रोडक्शन टीम उस अंग्रेज के पास पहुंची तो उसने हमारे बारे में जानकारी ली. हमारी टीम ने उसे बताया कि हम नेटफ्लिक्स की सीरीज़ सैक्रेड गेम्स से हैं और आपके बंगले में शूट करना चाहते हैं."

"इतना सुनना था कि वो शख़्स क्रेजी हो गया और उसने हमें अपना बंगला बिना किसी सवाल जवाब के दे दिया. उसने कोई फीस भी नहीं ली. ये इस बात का सबूत है कि पूरी दुनिया में सैक्रेड गेम्स को लेकर जबरदस्त दीवानापन है."

"मैं ये दावे के साथ कह सकता हूं कि सीरीज का दूसरा सीज़न पहले सीज़न से भी बहुत ज्यादा बेहतर होने जा रहा है. मैं इस सीज़न को लेकर काफी उत्साहित हूं और हमारी पूरी टीम सैक्रेड गेम्स के लिए जोर शोर से जुटी हुई हैं."

View this post on Instagram

Advertisement

In this world, even a smile is magical.

A post shared by Sacred Games (@sacredgames_tv) on

View this post on Instagram

Episode 6 - Pretakalpa

A post shared by Sacred Games (@sacredgames_tv) on

View this post on Instagram

Aa raha hai. Sacred Games premieres at 12.30 p.m. in Mumbai, and at midnight in LA on July 6.

A post shared by Sacred Games (@sacredgames_tv) on

View this post on Instagram

Keep calm and listen to Kanta Bai.

A post shared by Sacred Games (@sacredgames_tv) on

View this post on Instagram

For him, there's no cost too high.

A post shared by Sacred Games (@sacredgames_tv) on

नवाज जल्द ही "फोटोग्राफ" में सान्या मल्होत्रा के साथ नज़र आने वाले हैं. नवाज फिल्म के डायरेक्टर रितेश के साथ लंचबॉक्स में भी नज़र आ चुके हैं. इस फिल्म ने दुनिया के कई फिल्म फेस्टिवल्स में तारीफें बटोरी थी. 'फोटोग्राफ' भी सबसे पहले प्रतिष्ठित सनडांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी. इसके बाद ये फिल्म जर्मनी के बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में क्लोज़िंग फिल्म के तौर पर दिखाई जाएगी.

Advertisement

इस बारे में नवाज ने कहा, "इस समय मैं बेहद कशमकश में हूं. सैक्रेड गेम्स की शूटिंग के चलते मैं सनडांस फिल्म फेस्टिवल नहीं जा पाऊंगा. लेकिन मेरी इच्छा है कि मैं कम से कम बर्लिन फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनूं. हालांकि एक और फिल्म की शूटिंग के चलते वहां भी जाना नहीं हो पा रहा है. लेकिन मैं कोशिश कर रहा हूं कि एक दो दिन का समय निकालकर बर्लिन फिल्म फेस्टिवल अटेंड करूं." नवाज की फिल्म 'फोटोग्राफ' भारत में मार्च में रिलीज़ होगी. 

Advertisement
Advertisement