scorecardresearch
 

मुस्लिमों और यूपी के लोगों के खिलाफ बोलने वाले ठाकरे का रोल क्यों चुना, नवाज ने दिया ये जवाब

Nawazuddin Siddiqui talks about the controversial image of bal sahab thackeray नवाज ने कहा कि जिस दौरान महाराष्ट्र में मिलें बंद हो रही थीं, उस दौरान कई हज़ार मराठी लोग बेरोज़गार हो गए थे. सब शटडाउन हो गया था. उस दौरान बाला साहेब ने मराठियों के दुख-दर्द को समझा.

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Advertisement

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ठाकरे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की ज़िंदगी पर बनी फिल्म में नवाज को अपने रोल के लिए काफी तारीफें मिल रही हैं. कमर्शियल और ऑफबीट फिल्मों में बैलेंस बनाकर चलने वाले नवाज की पिछली फिल्म मंटो ने खास प्रदर्शन नहीं किया हालांकि कई क्रिटिक्स ने इस फिल्म की तारीफ की थी. बाल ठाकरे जहां मराठी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहे वही अपने बयानों के चलते काफी विवादित भी रहे. इसी विवादित छवि के बारे में नवाज ने बातचीत की.

वेबसाइट फिल्म कंपैनियन के साथ इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी से जब पूछा गया कि बाल ठाकरे उत्तर प्रदेश के लोगों के खिलाफ बोलते थे और मुस्लिमों के खिलाफ बोलते थे और आप उत्तर प्रदेश के मुस्लिम एक्टर हैं तो इस रोल पर आपकी प्रतिक्रिया क्या थी? इस पर नवाज़ ने कहा कि 'इस बात को ऐसे भी तो देखा जा सकता है कि उन लोगों ने मेरे जैसे एक्टर को कास्ट किया है, इसके लिए आपको उन लोगों की तारीफ करनी चाहिए.'

Advertisement

View this post on Instagram

'Siddiqui gelled into the role like a perfectionist', All Latest Buzz is all praises for #ThackerayTheFilm. Book your #Thackeray from the link in bio! @sanjay___raut @nawazuddin._siddiqui @amrita_rao_insta @viacom18marathi @viacom18motionpictures #AjitAndhare @abhijitpanse @purvashi_raut #VidhitaRaut #VarshaRaut #DrShrikantBhasi @rauters_entertainment @carnivalpicturesindia @paytm @bookmyshowin

A post shared by Thackeray The Film (@thackeraythefilm) on

View this post on Instagram

The echo has been heard! Witness the tiger taking over in cinemas near you. Book your tickets from the link in bio! #Thackeray #ThackerayTheFilm @sanjay___raut @nawazuddin._siddiqui @amrita_rao_insta @viacom18motionpictures @viacom18marathi #AjitAndhare @abhijitpanse @purvashi_raut #VidhitaRaut #VarshaRaut #DrShrikantBhasi @rauters_entertainment @carnivalpicturesindia @zeemusiccompany @paytm @bookmyshowin

A post shared by Thackeray The Film (@thackeraythefilm) on

View this post on Instagram

Our country, our home, our motherland! On the occasion of the 70th Republic Day, we pay homage to each and everyone who stood up, fought, and worked for our love, India! #Thackeray #ThackerayTheFilm @sanjay___raut @nawazuddin._siddiqui @amrita_rao_insta @viacom18motionpictures @viacom18marathi #AjitAndhare @abhijitpanse @purvashi_raut #VidhitaRaut #VarshaRaut #DrShrikantBhasi @rauters_entertainment @carnivalpicturesindia @zeemusiccompany

A post shared by Thackeray The Film (@thackeraythefilm) on

जब नवाज़ से पूछा गया कि 'क्या एक एक्टर के तौर पर आपने इस रोल को किसी कैटेगरी में डाला या आपकी कोई विचारधारा ही नहीं है? इस पर नवाज़ ने कहा कि 'मेरी कोई विचारधारा नहीं है. न ही मेरी कोई फिलोसॉफी है. मैं अगले जन्म में अपने लिए कोई न कोई विचारधारा ढूंढ लूंगा लेकिन इस जन्म में मैं सिर्फ आर्टिस्ट रहना चाहता हूं.' नवाज ने कहा कि 'जिस दौरान महाराष्ट्र में मिलें बंद हो रही थीं, उस दौरान कई हज़ार मराठी लोग बेरोज़गार हो गए थे. सब शटडाउन हो गया था. उस दौरान बाला साहेब ने मराठियों के दुख-दर्द को समझते हुए अपना सारा जीवन मराठियों की ज़िंदगी की बेहतरी के लिए लगा दिया था तो बालासाहेब के इस विचार के बारे में भी तो लोगों को सोचना चाहिए. ये जरूर है कि उनकी छवि विवादास्पद रही है.' गौरतलब है कि नवाजुद्दीन की फिल्म ठाकरे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. लगभग 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी रिलीज के दो दिनों के अंदर ही लगभग 14 करोड़ की कमाई कर ली है.

Advertisement
Advertisement