एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी कसारा में जमीन खरीद रहे हैं. वहां जाकर वह खेती करेंगे. उनके भाई शमस सिद्दीकी ने यह बात कही है.
नवाजुद्दीन को उत्तर प्रदेश स्थित अपने होमटाउन बुढ़ाना में जाकर खेती करना पसंद है. वह किसानों को खेती से संबंधित नई तकनीकी जानकारी देने का इरादा भी रखते हैं.
फिल्मों में आने से पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी कर चुके हैं मिस इंडिया को डेट
नवाजुद्दीन के भाई शमस ने इस बारे में दिए गए इंटरव्यू में कहा, हम कसारा में जमीन की तलाश कर रहे हैं. नवाज भाई के व्यस्त शड्यूल के चलते उनके लिए बुढ़ाना जाकर खेती करना मुश्किल हो गया है. कसारा में जिन जमीनों को खरीदने के लिए पंसद किया गया है, वे नदी के पास हैं.'
बता दें कसारा महाराष्ट्र का एक कस्बा है. नवाज का प्लान अगले महीने से खेती की जमीन खरीदकर उस पर खेती करने का है.
नवाजुद्दीन के पास चाहे आज बॉलीवुड के बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, सफल एक्टर होने के बावजूद आज भी उन्हें जब भी भुरसत के पल मिलते हैं वह अपने गांव जाकर अपने खेतों में काम करते हैं. नवाज ने इंस्टाग्राम पर खुद इस बात की जानकारी इस तस्वीर को शेयर करके दी थी. इस फोटो में नवाज खेत में फावड़ा चलाते नजर आ रहे हैं.
नवाज देश में किसानों की दयनीय स्थिति को लेकर भी आवाज उठा चुके हैं. उन्होंने 'सीड द राइज' अभियान के चलते एक वीडियो भी शेयर किया था.Working at home in the field....Now days its rare but always love to contribute. pic.twitter.com/LBnhZEHfFB
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) September 7, 2015
I am a farmer's son and I know the hardships they face. That's why I'm supporting #SeedTheRise. Join me and donate to help India's farmers
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) November 4, 2015