scorecardresearch
 

साइकोथ्रि‍लर फिल्म 'फोबिया 2' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में आएंगे नजर

बनने जा रही है फोबिया 2 इस साइकोथ्रि‍लर फिल्म के दूसरे पार्ट में राधि‍का आप्टे नहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी होंगे लीड रोल में.

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Advertisement

पिछले साल रिलीज हुई राधि‍का आप्टे की साइकोथ्रिलर फिल्म 'फोबिया' को दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब सराहा था. अब इस फिल्म का सीक्वल आ रहा है. लेकिन इस बार 'फोबिया 2' में दर्शकों को राधि‍का आप्टे नहीं बल्कि शानदार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी एंटरटेन करेंगे. खबरों के मुताबिक 'फोबिया 2' में नवाजुद्दीन लीड एक्टर के तौर पर नजर आने वाले हैं.

बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ चुकी फिल्म फोबिया में राधि‍का आप्टे ने अगोराफोबिया नाम मानसिक रोग से ग्रस्त लड़की का किरदार अदा किया था. इस किरदार में राधि‍का आप्टे की परफॉर्मेंस ने सबका ध्यान आकर्ष‍ित किया. और इस फिल्म के पार्ट 2 में मंझे हुए कलाकार नवाजुद्दीन एवियोफोबिया बीमारी (उड़ने का डर) का शि‍कार हुए शख्स के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म को पवन कृपलाणी डायरेक्ट कर रहे हैं और विकी रजानी इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Advertisement

विकी रजानी ने Mumbai Mirror से बात करते हुए कहा कि उन्होंने फिल्म फोबिया का पार्ट 2 बनाने की प्लानिंग पहली फिल्म के रिलीज से पहले ही कर ली थी. उन्होंने बताया कि जैसे ही नवाजुद्दीन ने फिल्म 'मुन्ना माइकल' की शूटिंग पूरी की वह नवाज को 'फोबिया 2' की स्क्र‍िप्ट सुनाने के लिए उनके घर पहुंच गए. स्क्र‍िप्ट को पढ़ने के बाद नवाज ने इस फिल्म को करने के लिए हामी भर दी. विकी बोले कि स्क्र‍िप्ट के मुताबिक फिल्म के लीड  किरदार के लिए नवाज बिलकुल फिट हैं.

 

Advertisement
Advertisement