नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के शानदार एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अदाकारी की तालीम नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में ली है. अपने फिल्मी करियर में नवाज ने छोटे रोल से लेकर एड शूट और कई बार तो सी ग्रेड फिल्म में भी काम किया. लेकिन नवाज के लिए पेड़ बनना सबसे अजीब रोल रहा. इस किस्से का खुलासा रविवार रात नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पर किया.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कपिल के शो में अमृता राव के साथ शिरकत की. शो में ठाकरे फिल्म का प्रामोशन करने पहुंचे नवाज ने बताया कि यह किस्सा 1990 का है. उन्होंने कहा, 'मैं एक प्ले कर रहा था, उसमें मुझे पेड़ बनने का रोल दिया गया. मेरे साथ मनोज बाजपेयी भी थे, उन्हें रीछ का रोल मिला था. वो प्ले के दौरान मेरे पास आते थे और मुझे खुजली करते थे. यह काफी मजेदार और अनोखा रोल था.'
View this post on Instagram
Few more hours of wait for the trailer of the toughest role I have done ever #Thackeray
View this post on Instagram
View this post on Instagram
नवाज ने शो के दौरान अपने संघर्ष के दिनों को याद करते कई किस्से सुनाए. उन्होंने बताया कि एक बार तो मैंने धनिया भी बेचा है. शुरुआत में पैसे होते नहीं थे. एक दोस्त ने कहा, 100 के 200 करने हैं. मैंने सुनकर ही हां बोल दी. दोनों ने 100-100 रुपये मिलाये, धनिया खरीदा. फिर दादर के पास सब्जी मंडी में लगे 10-10 की गड्डी बेचने लगे. लेकिन सबसे मजेदार बात ये थी कि हमारे धनिये की एक भी गड्डी नहीं बिकी. शाम को पूरा धनिया काली पड़ गया और हम उसे लेकर दुकानदार के पास वापस लौटे. दुकानदार से कहा, कैसा धनिया दिया था, देखो सब खराब हो गया. तब उसने कहा, इसपर पानी डाले थे.