एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने फैन्स से किसानों की मदद करने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें किसानों की उन समस्याओं के बारे में जानकारी है, जिनका वे अक्सर सामना करते हैं.
'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2', 'किक' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले नवाजुद्दीन ने लोगों से देशभर के किसानों की मदद के लिए उनके साथ जुड़ने और अधिक से अधिक डोनेट करने की अपील की है. नवाजुद्दीन ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं किसान का बेटा हूं और मुझे पता है कि वे कितनी कठिनाइयों का सामना करते हैं. यही वजह है कि मैं 'सीड द राइज' को सपोर्ट कर रहा हूं. मेरे साथ जुड़िए और देश के किसानों की मदद कीजिये.'
I am a farmer's son and I know the hardships they face. That's why I'm supporting #SeedTheRise. Join me and donate to help India's
farmers
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) November 4, 2015
'सीड द राइज' देशभर में किसानों के जीवनस्तर को बेहतर बनाने की
मुहिम है. इस पहल के बारे में नवाजुद्दीन ने ट्वीट किया और इस अभियान की एक वीडियो में देशवासियों से किसानों की मदद करने की अपील की.
उन्होंने लिखा, 'मौसम और हमारी उदासीनता की मार झेल रहे ये पुरुष और महिलाएं (किसान) हर दिन मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते हैं. लेकिन
अब और नहीं. हम साथ मिलकर अनुदान के जरिए उनके जीवन की मुश्किलों को कम कर सकते हैं. इसलिए आइए, इस अभियान से जुड़कर किसानों की
मदद करें.' From bad weather to bad circumstances, our farmers
deal with so much. With #SeedTheRise, we can help change
that. https://t.co/RnZPXdNks7
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) November 3, 2015
नवाजुद्दीन का नाम चाहे ही आज बॉलीवुड के सफल एक्टर्स में लिया जाता हो लेकिन आज भी उन्हें जब भी भुरसत के पल मिलते हैं वह अपने गांव जाकर अपने खेतों में काम करते हैं.
Working at home in the field....Now days its rare but always love to contribute. pic.twitter.com/LBnhZEHfFB
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) September 7, 2015
इनपुट: IANS