scorecardresearch
 

जब अपने स्किन कलर को लेकर सदमे में चले गए थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को उनके रंग के चलते बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को उनके रंग के चलते बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. अपने रंग और फिजीक के चलते उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था इस बारे में तो ज्यादातर लोग जानते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि उनके साथ हो रही ये रंगभेद शुरू से ही उनके साथ था. इस हद तक कि उन्हें अपने ही खानदान में इसे फेस करना पड़ा था.

गांव कनेक्शन के एक इंटरव्यू में नीलेश मिश्रा से बातचीत के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि लोग जब एनएसडी से निकलते हैं तो लगता है कि मुंबई में तो जाते ही काम मिल जाएगा. लेकिन जब वहां जाकर शुरू में थपेड़े खाए... इस पर नीलेश ने नवाजुद्दीन से पूछा कि क्या दिक्कतें हुई थीं? इस पर नवाजुद्दीन ने बताया, "मेरे साथ ये सब गांव से ही शुरू हो गया था. मेरी पर्सनालिटी को बहुत अंडरएस्टिमेट किया गया था."

Advertisement

उन्होंने कहा, "ऑफिस जाते थे. खड़े रहते थे असिस्टेंट के सामने. वो एक नजर मुझे नीचे से ऊपर तक देखता था. वो पूछता था 'क्या है?' मैं बोलता था- एक्टर हैं. वो बोलते थे कि दिखने से तो लगता नहीं है एक्टर है. इस पर नवाजुद्दीन उनसे कुछ करके दिखाने को कहते थे. वह कहते थे कि उन्हें कुछ स्पीचेज याद हैं जो वो सुना सकते हैं. या फिर जो कुछ वो कहें वो भी कर सकते हैं.

नवाजुद्दीन कहते थे कि हम तो तैयारी करके आए हैं. बाकी आप देख लो. इस पर उन्हें जवाब मिलता था कि यार वो मैटेरियल नहीं है. नवाजुद्दीन इस पर असिस्टेंट से कहा करते थे कि मैटेरियल क्या होता है उस पर भी काम कर लेंगे. थोड़ा बता दो. ये सब काफी वक्त तक चला. नवाजुद्दीन ने बताया कि वह दुकानों से फेयर-एंड-लवली टाइप की क्रीम्स खरीद कर उन्हें लगाते रहते थे.

नवाजुद्दीन ने अपने परिवार की दास्तां भी सुनाई. उन्होंने कहा, "हमारे परिवार में सभी लंबे चौड़े 6-6 फुट के और गोरे हैं. बस हमारे माता-पिता सांवले और छोटी हाइट के थे. हम भी वैसे ही हो गए. बाकी सभी हमारे खानदान में लंबे चौड़े और गोरे चिट्टे हैं." नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि उन लोगों ने हमें कभी स्वीकार ही नहीं किया. खेल वहीं से शुरू हो गया था. इस सबसे दिल में एक सदमा सा बैठ गया था.

Advertisement

बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही अपनी चर्चित वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में काम करते नजर आएंगे. सीरीज का प्रोमो वीडियो आ चुका है और अब फैन्स को इंतजार है सीरीज के अगले पार्ट की रिलीज डेट का.

Advertisement
Advertisement