scorecardresearch
 

अपनी ही फिल्म में रैप सॉन्ग गाएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तैयारी शुरू

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पास कोई कमी नहीं है, आने वाले वक्त में वह फिल्म रात अकेली है और बोले चूड़ियां में काम करते नजर आएंगे.

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी वेबसीरीज सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन को लेकर चर्चा में हैं. ट्रेलर आ चुका है और इसने फैन्स की बेताबी और ज्यादा बढ़ा दी है. प्रोजेक्ट्स की नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पास कोई कमी नहीं है, आने वाले वक्त में वह फिल्म रात अकेली है और बोले चूड़ियां में काम करते नजर आएंगे. शमस के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग 25 जुलाई से राजस्थान के झुंझुनू जिले में शुरू कर दी जाएगी.

मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस फिल्म में एक गाने के लिए रैप करते नजर आएंगे. गाने का टाइटल होगा स्वैगी चूड़ियां. गाने को लिखेंगे कुमार और इसे कंपोज करेंगे इंदर और सनी बावरा. फिल्म के डायरेक्टर ने बताया कि फिल्म की कहानी एक चूड़ी बेचने वाले के बारे में है जो बाद में खुद की चूड़ियां बनाने की फैक्ट्री खड़ी कर लेता है और अपने बिजनेस को मार्केट करने के लिए इस गाने का इस्तेमाल करता है.

Advertisement

उन्होंने बताया, "जब मैंने उन्हें इस बारे में बताया तो वह थोड़े असहज मालूम दिए, लेकिन कंपोजर कुमार के साथ कुछ देर की प्रैक्टिस के बाद वह इसके अभ्यस्त हो गए और अब इस रैप सॉन्ग की रिकॉर्डिंग को लेकर वह काफी उत्सुक हैं. रैप सॉन्ग को थोड़ा रस्टिक फ्लेवर दिया गया है और इसे राजस्थान में शूट किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक बोले चूड़ियां कोई प्रमोशनल ट्रैक नहीं होगा बल्कि यह कहानी को आगे लेकर जाएगा.

फिल्म के निर्देशक शमस ने बताया, "बहुत से कलाकार अब अपनी फिल्मों में गाने लगे हैं और माना ये जा रहा है कि फिल्म का गाना नवाज भाई के किरदार को ध्यान में रखकर लिखा जा रहा है. हमें लगता है कि बेहतर होगा कि यदि वो ये गाना गाएं क्योंकि यह उनकी आवाज पर बिलकुल फिट बैठेगा." बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी इससे पहले फिल्म फोटोग्राफ में नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement