कुछ दिनों से नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी बायोग्राफी 'An Ordinary Life' को लेकर चर्चा में हैं. किताब में उन्होंने कुछ महिलाओं के साथ अपने संबंध का जिक्र किया है, जिसके बाद उनके खिलाफ महिला आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. विवाद को बढ़ता देख नवाज ने ट्विटर पर माफी मांगते हुए किताब को वापस लेने का फैसला किया है.
उन्होंने ट्वीट किया- मैं उन सबसे माफी मांगना चाहता हूं, जिनकी भावनाएं मेरे किताब की वजह से आहत हुई हैं. मुझे इसका पछतावा है और मैंने अपनी किताब को वापस लेने का फैसला किया है.
I m apologising 2 every1 who's sentiments r hurt bcz of d chaos around my memoir #AnOrdinaryLife
I hereby regret & decide 2 withdraw my book
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) October 30, 2017
हालांकि इस मामले पर अभी तक किताब के पब्लिशर का कोई बयान नहीं आया है.
गौरतलब है कि किताब में नवाज ने मिस लवली की उनकी को-स्टार निहारिका सिंह और थिएटर आर्टिस्ट सुनीता राजवार के साथ अपने संबंधों की चर्चा की है.
'तुम्हें औरतों की इज्जत करनी नहीं आती नवाज, घिन आती है तुमसे'
निहारिका के लिए क्या लिखा:
निहारिका के लिए उन्होंने लिखा है- निहारिका पहले मुझसे बहुत फ्रेंडली थीं, लेकिन अचानक उन्होंने मुझसे दूरी बना ली. एक दिन मैं निहारिका के साथ डांस सीक्वेंस की शूटिंग कर रहा था. तब वो मुझसे थोड़ा दूर रहने लगीं. वो चुप सी हो गईं.
मैंने उनसे कई बार पूछा कि क्या हुआ, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया. एक दिन मैंने उन्हें अपने घर मटन डिश खाने के लिए इन्वाइट किया. वो घर आईं और उन्होंने मेरे खाने की तारीफ भी की.
उस दिन उन्होंने मुझे अपने घर खाने पर बुलाया. जब मैं उनके घर गया, तो वहां छोटे-छोटे कैंडल्स लगे थे. निहारिका बहुत खूबसूरत लग रही थीं. हमारा रिश्ता डेढ़ साल तक चला था.
निहारिका ने ये दिया जवाब:
इस पर निहारिका ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि नवाज ने जो कुछ लिखा है, सब गलत है. नवाज की गांव में पहले से पत्नी थी और उन्होंने मुझसे यह बात छुपाई थी. इसलिए मैंने उनसे रिश्ता खत्म कर दिया था.
4 खुलासे: 18 साल पहले साथ काम कर चुके नवाज को नहीं पहचानते थे आमिर खान
किताब में पहले प्यार का जिक्र:
किताब में पहले प्यार का खुलासा करते हुए नवाज ने सुनीता राजवार का नाम लिया था. उन्होंने दावा किया कि बेरोजगारी की वजह से जब उनका ब्रेकअप हुआ, उस वक्त वो सुसाइड तक की सोचने लगे थे.
इस पर सुनीता ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर बताया कि नवाज ने कई झूठ बोले हैं. नवाज की छोड़ने की असली वजह वह नहीं थी, जो उन्होंने बताई. सुनीता ने लिखा है कि नवाज हमारी पर्सनल, इंटिमेट बातें अपने दोस्तों में बताते थे और हंसते थे. इसलिए मैंने उन्हें छोड़ दिया था.
ऐसी थी नवाज की मिस लवली की पहली फिल्म, 157 Scenes पर आपत्ति
महिला आयोग में केस दर्ज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के वकील गौतम गुलाटी ने राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) में नवाजुद्दीन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. एक मुख्य समाचार-पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि नवाज ने बिना ये सोचे किताब में इन सब बातों का जिक्र किया, जिनसे पीड़िता महिला के जीवन पर बुरा असर पड़ सकता है.