बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी बेहतरीन अभिनेताओं में से एक है. अब उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी भी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं लेकिन बतौर प्रोड्यूसर. फिल्म का नाम है होली काउ. फिल्म के मुख्य किरदार में एक गाय होगी. आलिया सिद्दीकी ने एक न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया है कि होली काऊ आज के सीरियस सिनेमा की संवेदनशीलता पर एक व्यंग्य होगी. फिल्म का डायरेक्शन साई कबीर करेंगे. इससे पहले उन्होंने रिवॉल्वर रानी, किस्मत कनेक्शन और शौकीन्स जैसी फिल्मों को निर्देशन किया है. आलिया इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगी.
डायरेक्टर साई कबीर ने बताया कि यह एक फीमेल ओरिएंटेड फिल्म है. इसकी मुख्य नायिका एक गाय है. फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश राज्य में की जाएगी. इसके लिए अभी तैयारी चल रही है. हाल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने घोषणा की थी कि वह पंडवानी गायक तीजन बाई पर फिल्म बनाएंगे. इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी दी थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि उनकी पत्नी क्वीन ऑफ पंडवानी तीजन बाई पर फिल्म बनाने वाली है. हालांकि फिल्म के कास्ट को लेकर अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है. अब यह देखना होगा कि तीजन बाई को किरदार किसे मिलता है.
@berlinfilmfest @sanyamalhotra07 @Nawazuddin_S @PhotographAmzn pic.twitter.com/9K7NPUzepA
— riteshbatra (@riteshbatra) 14 फ़रवरी 2019
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सनाया मल्होत्रा की फिल्म फोटोग्राफ का ट्रेलर रिलीज, शानदार लवस्टोरी पर आया फैंस का दिल @Nawazuddin_S @sanyamalhotra07 https://t.co/QLDXjNxZjA
— InKhabar (@Inkhabar) 18 फ़रवरी 2019
कुछ दिन पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पत्नी आलिया सिद्दीकी ने तीजन बाई से मुलाकात की थी. इस दौरान तीजन बाई ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया था- मैं 13 साल की उम्र से स्टेज पर परफॉर्म कर रही हूं. उस समय मुझसे कहा जाता था कि पंडवानी गाना लड़कों का काम है लड़कियों का नहीं. मुझे परफॉर्म करने के लिए मना किया जाता था. उस समय हिंदू धर्म में ऐसा समझते थे कि कि जिनका घराना अच्छा नहीं है वे औरतें स्टेज पर परफॉर्म करती हैं. मैं सोचती थी कि भगवान की कथा बताने में कैसा शर्माना.The folk art form of our country was always a fascination to me.
Now, my wife Aaliya Siddiqui is backing the celluloid which will showcase the perfect glimpses of Teejan Bai - The Queen Of Pandwani.
My Best Wishes to her & team. pic.twitter.com/2WQ4LTVM8q
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) 12 फ़रवरी 2019