scorecardresearch
 

बिहार में टैक्स फ्री हुई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'मांझी-द माउंटेन मैन'

बिहार सरकार ने गया के गहलौर निवासी दशरथ मांझी के जीवन पर बनी फिल्म 'मांझी द माउंटेन मैन' को टैक्स फ्री कर दिया है.

Advertisement
X
Film 'Manjhi- The Mountain Man'
Film 'Manjhi- The Mountain Man'

बिहार सरकार ने गया के गहलौर निवासी दशरथ मांझी के जीवन पर बनी फिल्म 'मांझी द माउंटेन मैन' को टैक्स फ्री कर दिया है.

Advertisement

बिहार मंत्रिपरिषद की गुरुवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. मंत्रिमंडल समन्वय सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव शिशिर कुमार सिन्हा ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, 'मांझी द माउंटेन मैन' को राज्य में एंटरटेनमेंट टैक्स से मुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है.' निर्देशक केतन मेहता ने लंबे समय के बाद इस फिल्म से वापसी की है. यह फिल्म 21 अगस्त को रिलीज होने वाली है.फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे मुख्य भूमिकाओं में हैं. नवाजुद्दीन ने अकेले दम पहाड़ काटकर गांववासियों के लिए शहर तक का रास्ता आसान बनाने वाले दशरथ मांझी की भूमिका निभाई है.

शिशिर ने बताया कि बैठक में कुल 36 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. शिशिर ने यह भी बताया कि पटना में स्थापित होने वाले साइंस सिटी का नाम पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के नाम पर रखने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है, साथ ही किशनगंज के कृषि महाविद्यालय का नाम भी कलाम के नाम पर होगा.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement