अनुराग कश्यप और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जोड़ी एक बार फिर लौट रही है. लेकिन इस बार अंदाज कुछ अलग रहेगा. संजीदा रोल करने वाले एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब कॉमेडी फिल्म में हाथ आजमाने जा रहे हैं. फिल्म ‘घूमकेतू’ की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म में अनुराग कश्यप भी एक्टिंग करते हुए दिखेंगे, वे पुलिस अधिकारी के रोल में हैं. फिल्म में ऋचा चड्ढा और हुमा कुरैशी भी लीड रोल में हैं. खास बात यह है कि नवाजुद्दीन फिल्म में काफी रंगीन ड्रेस में नजर आएंगे.
फिल्म में नवाज घूमकेतू के किरदार में हैं. फिल्म में वे एक ऐसे युवक की भूमिका निभा रहे हैं जो राइटर बनना चाहता है और इसके लिए लखनऊ से मुंबई तक का सफर भी तय करता है. एक्टिंग के अपने अनूठे अंदाज की वजह से इस बार भी वे दर्शकों को नए ढंग का मनोरंजन देने की कोशिश करेंगे. फिल्म को पुष्पेंद्र मिश्र ने डायरेक्ट किया है.