हिंदी फिल्मों में गंभीर भूमिकाएं निभाने के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के छोटे भाई शम्स सिद्दीकी की शॉर्ट फिल्म 'मियां कल आना' को कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में एंट्री मिली है.
कांस फिल्म फेस्टिवल में यह फिल्म शॉर्ट फिल्मों की कैटेगरी में दिखाई जाएगी. शम्स ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि मेरी पहली फिल्म कांस कोर्ट मेटेरैग कैटेगरी के लिए चुनी गई है.मैं फिल्म फेस्टिवल और हर उस व्यक्ति का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिसने इसमें मेरी मदद की और इस फिल्म को मेरे लिए खास बनाया.'
शम्स को फिल्म निर्देशन का बड़ा शौक था और उन्होंने अपनी शॉर्ट फिल्म 'मियां कल आना' का निर्माण पिछले साल शुरू किया था. फिल्म के निर्माता उनके भाई नवाजुद्दीन हैं. दुर्भाग्यवश नवाजुद्दीन कांस फिल्म फेस्टिवल में फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर मौजूद नहीं रहेंगे, क्योंकि उस समय वह फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग में व्यस्त होंगे.
'मियां कल आना' 17.5 मिनट की शॉर्ट फिल्म जो इस्लाम के हलाला कानून के बारे में है.
इनपुट: IANS