scorecardresearch
 

आखिर क्यों टूटा था प्रभुदेवा-नयनतारा का रिश्ता? एक्ट्रेस ने बताया

डायरेक्टर, डांसर और एक्टर प्रभुदेवा और मशहूर साउथ एक्ट्रेस नयनतारा एक दौर में इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय कपल्स में शुमार किए जाते थे. साल 2009 में अफवाहें थी कि प्रभुदेवा और नयनतारा शादी भी रचा सकते हैं लेकिन ऐसा हो ना सका.

Advertisement
X
प्रभुदेवा और नयनतारा
प्रभुदेवा और नयनतारा

Advertisement

पॉपुलर डांसर, एक्टर और डायरेक्टर प्रभुदेवा और मशहूर साउथ एक्ट्रेस नयनतारा एक दौर में इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय कपल्स में शुमार किए जाते थे. साल 2009 में अफवाहें थी कि प्रभुदेवा और नयनतारा शादी भी रचा सकते हैं, हालांकि इस बात को ना ही किसी स्टार ने हामी भरी और ना ही इस खबर को रिजेक्ट किया था और साल 2012 में उन्होंने अपने रिश्ते को खत्म कर लिया था.

बता दें कि प्रभुदेवा पहले से ही शादीशुदा थे और उनकी पत्नी ने साल 2010 में फैमिली कोर्ट में प्रभुदेवा के खिलाफ पीटिशन भी फाइल की थी जिसमें नयनतारा के साथ लिवइन में रह रहे प्रभुदेवा के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही गई थी. साल 2017 में नयनतारा ने बताया था कि दोनों एक दूसरे से शादी करने वाले थे लेकिन हालात काफी बदल गए थे. नयनतारा ने एक इंटरव्यू में प्रभुदेवा के साथ रिलेशनशिप को लेकर पहली बार खुल कर बात की थी.

Advertisement

View this post on Instagram

🌟🌟 Zee Cine Awards Tamil 2020

A post shared by nayanthara🔵 (@nayantharaaa) on

लोग बदलते हैं और परिस्थितियां भी: नयनतारा

अपने एक थ्रोबैक इंटरव्यू में नयनतारा ने कहा था, 'ऐसा होता है. ऐसा सिर्फ मेरे रिश्ते के साथ ही नहीं हुआ. आप किसी भी रिलेशनशिप या शादी को उठा कर देख लीजिए. ब्रेकअप होते हैं. हर रिश्ते में गलतफहमियां और दिक्कतें आती हैं लेकिन जब ये आपके कंट्रोल के बाहर हो जाता है, तो चीजें संभालनी मुश्किल हो जाती हैं. लोग बदलते हैं, परिस्थितियां बदलती हैं, चीजें बदलती हैं तो शायद इस वजह से ऐसा हुआ. हालांकि मैं इस बारे में बहुत डिटेल्स में नहीं जाना चाहती हूं क्योंकि ये मेरे लिए बेहद पर्सनल है और मैं इसे पूरी दुनिया से शेयर नहीं करना चाहती हूं.'

उन्होंने आगे कहा, 'मेरे बारे में जो कहा गया और लिखा, उसे लेकर मैंने हमेशा चुप्पी साधी. लेकिन अब हालात बदल चुके हैं. जब कोई रिलेशनशिप नहीं चलता है तो आप कुछ नहीं कर सकते हैं. इसके पीछे सैंकड़ों कारण हो सकते हैं या फिर इसे लेकर कोई भी वजह नहीं होती है. मेरा मानना है कि जब मैं किसी रिलेशनशिप में होती हूं तो मैं अपना 100 प्रतिशत देती हूं.'

Advertisement

View this post on Instagram

mistletoe 🤶❤️ . MERRY CHRISTMAS 🎄

A post shared by nayanthara🔵 (@nayantharaaa) on

नयनतारा ने कहा था कि 'लेकिन अगर कोई रिश्ता काम नहीं कर रहा है तो मैं भी इस बारे में कुछ नहीं कर सकती हूं. आप किसी ऐसे रिश्ते के साथ लाइफ में आगे नहीं बढ़ सकते हैं, जिसकी बुनियाद कमजोर हो.' बता दें कि नयनतारा अब फिल्ममेकर विग्नेश सीवन के साथ रिलेशनशिप में है और दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर साथ में तस्वीरें शेयर करते हैं.

Advertisement
Advertisement