बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु का मानना है कि बॉलीवुड में महिलाओं के लिए काफी अच्छी भूमिकाएं नहीं हैं. उनका कहना है कि महिलाएं फिल्मों में काफी कुछ बेहतर कर सकती हैं. इसके लिए जरूरत है कि महिलाओं को ध्यान में रखते हुए अच्छी भूमिकाएं लिखी जाएं.
बिपाशा ने एक बात-चीत के दौरान कहा, 'हमने अभी तक काफी कुछ नहीं किया. बहुत कुछ करना अभी बाकी है. हम ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों के बारे में बात करते हैं. वहां हर अभिनेत्री 40 से ऊपर की उम्र की होती है. वहां महिलाओं के लिए भी शानदान और सशक्त भूमिकाएं लिखी जाती हैं. ऐसा नहीं है कि उन फिल्मों को हम यहां नहीं देखते या स्वीकार नहीं करते. यह समय-समय की बात है.'
नई फिल्मों की सफलता का श्रेय बिपाशा दर्शकों को देती हैं. वह कहती हैं कि हर तरह की फिल्में आज पसंद की जाती हैं और दर्शकों की मांग भी यही है. बिपाशा की फिल्म 'आत्मा' इस शुक्रवार प्रदर्शित हो रही है.